Guru Gochar 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए शनि अमावस्या का खास महत्व है जिस दिन शनि देव की पूजा की जाती है। शनि देव की उपासना करने से व्यक्ति को लालसा, क्रोध, गुस्सा, अहंकार और नकारात्मक ऊर्जा आदि से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार इस साल 29 मार्च 2025 को शनि अमावस्या है जिससे 9 दिन पहले गुरु देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
19 मार्च 2025, दिन बुधवार को शाम 07:28 मिनट पर गुरु ग्रह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जिसका स्वामी ग्रह चंद्रमा है। ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मां, रानी, मन और सुख का कारक माना गया है जिसका ज्यादातर राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस बार चंद्रमा के नक्षत्र में गुरु के गोचर करने से कुछ राशियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिनके राशिफल के बारे में हम आपको पंचांग की सहायता से बताने जा रहे हैं।
गुरु गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
शनि अमावस्या से 9 दिन पहले गुरु की चाल में बदलाव होने से मेष राशि के जीवन में विभिन्न परेशानियों का आगमन होगा। घरवालों के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है। विवाह योग्य जातकों की शादी की बात यदि कहीं चल रही है तो इस समय उन्हें शुभ समाचार मिलने की संभावना बेहद कम है। नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव रहेगा जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो सकती है। कारोबारियों ने यदि अपने किसी मित्र को पैसे उधार दे रखे हैं तो संभावना है कि वो आपके पैसे लेकर भाग जाएगा।
ये भी पढ़ें- Shani Amavasya 2025: जानें शनि अमावस्या की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
तुला राशि
गुरु का यह गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेगा। घर में किसी बड़े व्यक्ति की तबीयत खराब हो सकती है जिसके कारण अच्छा खासा खर्चा होगा। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें इस महीने नौकरी मिलने की संभावना नहीं है। कारोबारियों को कारोबार में बड़ा घाटा होगा जिसके कारण उन्हें लोन लेना पड़ सकता है। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है उनका जीवनसाथी से झगड़ा होगा। इसके अलावा सास-ससुर संग रिश्ते में खटास आने की भी संभावना है।
कुंभ राशि
गुरु का ये गोचर कुंभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए शुभ नहीं रहेगा। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं और उनके रिश्ते की बात कहीं चल रही है उन्हें इस समय खुशखबरी नहीं मिलेगी। शादीशुदा कपल का विदेश जाने का प्लान कुछ समय के लिए टल जाएगा जिसके कारण उनका मूड खराब रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों की बॉस से अनबन होगी जिसके कारण वो आपका प्रमोशन रोक सकते हैं। सेहत के लिहाज से आने वाले दिन कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्छे नहीं रहेंगे। किसी पुरानी बीमारी का दर्द एक बार फिर परेशान करेगा।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।