अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवां महीना मई चल रहा है, जो ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है। इन 31 दिनों के दौरान सूर्य, बुध, राहु और केतु आदि ग्रहों का गोचर होगा। इसके अलावा गुरु ग्रह की भी चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, मई माह के आखिरी दिनों में गुरु ग्रह मृगशिरा नक्षत्र के तृतीय पद में से निकलकर चतुर्थ पद में गोचर करेंगे। गुरु का ये गोचर 30 मई 2025 को प्रात: काल 5 बजकर 26 मिनट पर होगा।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब भी गुरु ग्रह का गोचर होता है तो उसका सीधा प्रभाव व्यक्ति की शिक्षा, धार्मिक रुचि, संतान से रिश्ता, विवाह और भाग्य आदि पर पड़ता है क्योंकि गुरु इन सभी का नियंत्रण करते हैं। चलिए अब जानते हैं मई माह के आखिरी दिनों में गुरु की कृपा से 12 में से किन 3 राशियों के लोगों को खुशखबरी मिलने की संभावना अधिक है।
सिंह राशि
सिंह राशि को भी गुरु की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है। इसलिए आमतौर पर गुरु गोचर का शुभ प्रभाव सिंह राशि के लोगों के ऊपर पड़ता है। खुशखबरी की बात ये है कि मई माह के आखिरी दिनों में भी गुरु गोचर से इस राशि के लोगों को लाभ होने की संभावना है। युवाओं को करियर में ऊंचा स्थान हासिल होगा और मानसिक शांति मिलेगी। कारोबारियों की कोई डील लंबे समय से अटकी है तो जल्द वो पूरी हो जाएगी। उम्मीद है कि इस डील से होने वाले मुनाफे से आपको मोटा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: कब तय होती है यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि?
धनु राशि
गुरु ग्रह को धनु राशि का स्वामी माना जाता है। इसलिए इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु की विशेष कृपा रहती है। हालांकि इस बार गुरु गोचर का भी बहुत ज्यादा सकारात्मक प्रभाव इस राशि के जातकों की जिंदगी पर पड़ने वाला है। जहां कुछ लोगों को अपना सच्चा प्यार मिल जाएगा तो कई जातक अपने जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा का मजा लेंगे। जो लोग नया घर लेने की सोच रहे हैं, उन्हें मई माह के आखिरी दिनों में खुशखबरी मिलेगी। इस महीने आप अपने नए घर का गृह प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा सेहत भी इस दौरान सही रहने वाली है।
मीन राशि
वैसे तो इस समय शनि गोचर का अशुभ प्रभाव मीन राशि के जातकों के ऊपर पड़ रहा है। लेकिन गुरु गोचर के कारण ये प्रभाव थोड़ा कम होगा। मई माह के आखिरी दिनों में मीन राशि के जातकों को गुरु ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिसके कारण घर में खुशियां बढ़ेंगी। जिन लोगों का कार खरीदने का प्लान है, उनका सपना जल्द सच होगा। जबकि कारोबारियों की कुंडली में संपत्ति का योग है। यदि माता-पिता आपके लिए योग्य वर की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें इस महीने सुखद समाचार मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Video: मई में कौन-से ग्रह खुशियां देंगे और किसके कारण होगा नुकसान? जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।