TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Guru Chandra Yuti: 28 मई से पहले इन 3 राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़! मिथुन में बनेगी गुरु-चंद्र की युति

Guru Chandra Yuti: वर्ष 2025 में मिथुन राशि में गुरु-चंद्र की युति बन रही है। वैसे तो इस युति के प्रभाव से 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आएगा। परन्तु तीन राशियों के जातकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जिनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

इन 3 राशियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान!
Guru Chandra Yuti 2025: चंद्र और गुरु दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जिनको ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है। चंद्र देव जहां सवा दो दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, तो वहीं गुरु करीब 13 माह बाद गोचर करते हैं। जब चंद्र देव गोचर करते हैं, तो राशियों के मन, माता और भावनाओं पर प्रभाव पड़ता है। वहीं गुरु के गोचर से व्यक्ति की बुद्धि, ज्ञान और करियर आदि पर असर होता है। ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन के अलावा युति के कारण भी राशियों के जीवन में बदलाव आता है। चलिए जानते हैं वर्ष 2025 में मिथुन राशि में गुरु-चंद्र की युति किस समय बन रही है। इसी के साथ आपको ये भी जानने को मिलेगा कि इस युति का अशुभ प्रभाव किन तीन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा पड़ेगा।

गुरु-चंद्र की युति कब बन रही है?

वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 14 मई 2025 को देर रात 11:20 मिनट पर गुरु देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 18 अक्टूबर 2025 तक विराजमान रहेंगे। इस बीच 28 मई 2025 को दोपहर 1:36 मिनट पर चंद्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वर्ष 2025 में 28 मई को मिथुन राशि में गुरु-चंद्र का मिलन यानी युति बन रही है। ये भी पढ़ें- Video: ग्रह गोचर से प्रभावित होगी इस राशि के लोगों की मेंटल हेल्थ, बड़े-बुजुर्गों का रखें खास ध्यान!

किन राशियों के लिए अशुभ रहेगी गुरु-चंद्र की युति?

मेष राशि

गुरु-चंद्र की युति मेष राशि के जातकों के लिए उत्तम नहीं रहेगी। आत्मविश्वास में गिरावट आएगी, जिसके कारण छात्र वर्ग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। जिन लोगों का खुद का कोराबार है, उन्हें घाटा का सामना करना पड़ेगा। शादीशुदा जातकों के बीच प्यार और आपसी समझ की कमी के कारण मतभेद हो सकते हैं। इसके अलावा परिवार में भी तनाव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं जिन जातकों की उम्र 65 साल से अधिक है, उन्हें गैस की समस्या कुछ दिनों तक परेशान करेगी।

मिथुन राशि

मेष के अलावा मिथुन राशि के जातकों के ऊपर भी गुरु-चंद्र की युति का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा। कारोबारियों के लिए आने वाला समय उत्तम नहीं रहेगा। आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की संभावना है। परिवार के लोगों के साथ वक्त न बिताने का कारण रिश्तों में दरार आ सकती है। शादीशुदा कपल के बीच आपसी मतभेद दूर होने की संभावना नहीं है। जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के कारण नौकरीपेशा जातकों को नुकसान उठाना पड़ेगा। गलत चीजों की तरफ मन भटक सकता है।

मीन राशि

मिथुन राशि में बनने वाली गुरु-चंद्र की युति मीन राशि के लोगों के लिए सही नहीं रहेगी। प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी तीसरे व्यक्ति के आने की संभावना है। हाल ही में जिन लोगों का रिश्ता टूटा है, उनकी तबीयत खराब हो सकती है। परिवारवालों या दोस्तों संग कहीं घूमने जाने का फैसला इस समय सही नहीं रहेगा। कारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक नुकसान होगा। ये भी पढ़ें- Sun Transit 2025: शनि के नक्षत्र में सूर्य ने किया गोचर, इन 3 राशियों को होगा फायदा, मिलेगी गुड न्यूज! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---