---विज्ञापन---

ज्योतिष

Guru Budh Yuti: निर्जला एकादशी पर गुरु-बुध युति से शुरू होंगे इन 5 राशियों के सुनहरे दिन

Guru Budh Yuti: 6 जून 2025, शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां उनकी युति पहले से स्थित गुरु ग्रह से होगी। इस पावन अवसर पर बुध-मंगल लाभ दृष्टि योग भी बन रहा है। यह शुभ संयोग 5 राशियों के लिए विशेष फलदायक सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं, ये 5 रशियां कौन-सी हैं और इन राशियों के जातकों को क्या-क्या लाभ होने की संभावना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shyamnandan Updated: Jun 5, 2025 12:51
nirjala-ekadashi-guru-budh-yuti-rashifal
निर्जला एकादशी के दिन बुध ग्रह मंगल के साथ लाभ दृष्टि योग भी बना रहे हैं।

Guru Budh Yuti: कल शुक्रवार 6 जून, 2025 को इस साल की सबसे बड़ी एकादशी ‘निर्जला एकादशी’ पर बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं। कल सुबह 9:29 AM बजे बुध ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इससे उनकी युति इस राशि में पहले से ही विराजमान गुरु ग्रह बृहस्पति से होगी, जिन्होंने यहां 14 मई को गोचर किया था। इसके साथ ही एकादशी पर्व के पावन दिन के मौके पर बुध और मंगल लाभ दृष्टि योग का निर्माण कर रहे हैं। आइए जानते हैं, मिथुन राशि में गुरु-बुध युति का ज्योतिष महत्व क्या है और निर्जला एकादशी पर इस युति का किन 5 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है?

गुरु-बुध युति का ज्योतिष महत्व

देवताओं के गुरु बृहस्पति और ग्रहों के राजकुमार बुध, ये दोनों ही ग्रह बुद्धि, ज्ञान, संवाद और शिक्षा के कारक माने जाते हैं, लेकिन दोनों की प्रकृति अलग-अलग है। जहां, गुरु ग्रह अध्यात्म, उच्च शिक्षा, धर्म, नैतिकता और विस्तार के कारक हैं, वहीं बुध ग्रह तर्क, वाणिज्य, व्यवसाय, संवाद और व्यवहारिक बुद्धि के स्वामी ग्रह हैं। यह देखा गया है कि जब ये दोनों एक साथ किसी राशि में युति बनाते हैं, तो विचार और वाणी में संतुलन आता है, व्यापार, शिक्षा, लेखन, मीडिया, और आध्यात्मिक कार्यों में तेजी आती है और कृषि, निवेश, कानूनी मामलों, और सलाहकार क्षेत्र में लाभ होते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या भगवान सच में हैं? क्या है इसका प्रमाण? प्रेमानंद महाराज से जानिए इसका जवाब

गुरु-बुध युति का 5 राशियों असर

ज्योतिष सिद्धांत कहता है कि गुरु-बुध युति हमेशा बुद्धिमत्ता और आध्यात्मिक ज्ञान को साथ लेकर आती है। लेकिन इस बार यह निर्जला एकादशी जैसे अत्यंत पुण्यदायक दिन पर बन रही है, जिससे इसका प्रभाव और भी शुभ हो गया है। इससे यह मेष, मिथुन, कर्क, तुला और धनु, इन 5 राशियों के लिए यह समय नई शुरुआत, तरक्की और मनोकामनाओं की पूर्ति का संकेत दर्शा रहा है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक रूप से काफी अनुकूल रहेगा। गुरु और बुध की युति आपके पराक्रम भाव में हो रही है, जिससे आपके साहस और शक्ति में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, आपको भाई की ओर से आर्थिक लाभ भी संभव है। रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। लंबे समय से जिस आर्थिक सफलता की आप प्रतीक्षा कर रहे थे, वह अब संभव हो सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या ट्रांसफर की संभावनाएं बन रही हैं। साथ ही, पुराने संपर्क फिर से सक्रिय होंगे और नेटवर्किंग के ज़रिए नए अवसर भी मिल सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय जीवन में नए अध्याय की शुरुआत लेकर आ सकता है। आपकी ही राशि में गुरु और बुध की युति हो रही है, जो आपको व्यक्तित्व में निखार और वाणी में प्रभावशीलता प्रदान करेगी। आप जो भी कहेंगे, लोग उसे ध्यान से सुनेंगे और मानेंगे। करियर और शिक्षा के क्षेत्र में आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी, जिससे निजी और पेशेवर जीवन में स्थायित्व आएगा। प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में भी स्थिरता आने की संभावना है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह समय धन और आत्मबल में वृद्धि करने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से संबंधित योजनाएं सफल हो सकती हैं। अगर आप शेयर बाजार, निवेश या फ्रीलांसिंग जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मानसिक स्तर पर भी मजबूती आएगी और पुरानी आशंकाएं दूर होंगी, जिससे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा।

तुला राशि

तुला राशि के लिए गुरु-बुध युति भाग्य भाव में बन रही है, जो इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, वे अब पूर्ण होने की ओर बढ़ेंगे। धर्म, शिक्षा और यात्रा से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं। विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए यह समय विशेष उपलब्धियों वाला हो सकता है। साथ ही, आपको पिता, गुरु या किसी सीनियर व्यक्ति से सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय संबंधों और साझेदारी के क्षेत्र में सुधार लाने वाला रहेगा। आपके सप्तम भाव में गुरु-बुध की युति आपके वैवाहिक और व्यावसायिक संबंधों को मज़बूत बनाएगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलने की संभावना है। यदि आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोगों के बीच आपकी छवि और सम्मान में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: Gold Ring: सावधान! क्या आप भी इस उंगली में पहनते हैं सोने की अंगूठी? आज ही उतारें, वरना…

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 05, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें