Grah Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद अपनी चाल बदलता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते में एक या दो नहीं बल्कि तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है, जिसका लाभ कई राशियों के लोगों को होगा। सबसे पहले 7 जुलाई 2024 को प्रात: काल 4:39 मिनट पर धन के कारक ग्रह शुक्र का कर्क राशि में गोचर हुआ था। शुक्र के बाद 12 जुलाई को शाम 7:12 मिनट पर मंगल देवात वृषभ राशि में कदम रखेंगे। फिर आज यानी 16 जुलाई 2024 को शाम 6:04 मिनट पर सूर्य देवता वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इन 3 ग्रहों के गोचर का विशेष लाभ पांच राशियों के लोगों को होगा। चलिए जानते हैं वो खुशनसीब राशियां कौन-सी हैं, जिनको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होने वाली है।
मेष राशि
3 ग्रहों के महागोचर से मेष राशि के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे अटके हुए कार्य भी पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने की संभावना है। बिजनेसमैन को पुरानी बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- जुलाई को इस राशि के लोगों पर होगी पैसों की बारिश! सूर्य गोचर से सेहत में भी होगा सुधार
मीन राशि
कुंडली में वाहन व संपत्ति खरीदने के प्रबल योग हैं। प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे लोगों का विदेश में जॉब करने का सपना पूरा हो सकता है। बिजनेसमैन की लंबे समय से अटकी हुई योजना माह के अंत तक पूरी हो सकती है।
कर्क राशि
नौकरीपेशा लोगों को करियर में तरक्की पाने के कई नए अवसर मिलेंगे। आय के कई नए स्त्रोत खुलेंगे। लंबे समय से रुके हुए पैसे वापस मिल जाएंगे। नया व्यापार करने के लिए ये उत्तम समय है। धन लाभ के साथ-साथ तरक्की के भी कुंडली में योग बन रहे हैं। इसी के साथ जमा-पूंजी में भी वृद्धि होगी।
मकर राशि
नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। बिजनेसमैन को रुके हुए पैसों की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में भी तरक्की के योग बन रहे हैं।
कुंभ राशि
नौकरीपेशा लोगों को विदेशी कंपनी से जॉब के अच्छे ऑफर आ सकते हैं। जहां सैलरी भी ज्यादा मिलेगी। बिजनेसमैन को भौतिक सुख और सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे तनाव कम होगा। शादीशुदा लोगों के लाइफ पार्टनर से रिश्ते मजबूत होंगे।
ये भी पढ़ें- गुण मिलाने के बाद भी क्यों टूटती है शादी? पंडित सुरेश पांडेय ने बताई वजह
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।