TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सोमवार को करने जा रहे हैं नई शुरुआत? जानिए ज्योतिषाचार्य की राय

Best Plant For Home : घर में पांच पौधे लगाने से जीवन पर सकरारात्मक प्रभाव पड़ता है। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, जानिये वह पांच पौधे कौन से हैं।

पांच पौधे, जिनसे बढ़ती है इनकम
Best Plant For Home: कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनका हमारे रहन-सहन और जीवन पर प्रभाव पड़ता है। कुछ पौधे हमारे लिए लाभदायक होते हैं और जीवन में खुशियां भर देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाने से परिवार की इनकम बढ़ती है, खुशियां आती हैं। आगे पढ़ें वे पांच पौधे कौन कौन से हैं। इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि कौन से काम सोमवार को नहीं करना चाहिए पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, घर में मनी प्लांट को पौधा लगाने से समृद्धि बढ़ती है। मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व कोने में लगाना चाहिए। ये सबसे उत्तम माना गया है। यहां के देवता भगवान गणेश हैं। दक्षिण पूर्व को आग्नेय कोण कहा जाता है। यहां का प्रतिनिधित्व शुक्र गृह करता है। मनी प्लांट के साथ ही जेड प्लांट लगाने से भी धन बढ़ता है। घर में सफेद पलास का पौधा लगाने से धन आकर्षित होता है। कनेर का पौधा भी आमदनी बढ़ाता है लेकिन दरवाजे के सामने कनेर का पौधा नहीं होना चाहिए। ये नुकसानदायक हो सकता है। कनेर का पौधा देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। सफेद कनेर का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है। घर में सफेद अपराजिता का पौधा भी धन लाभ के लिए उपयुक्त कहा जाता है। अपराजिता का पौधा लक्ष्मी को आकृषित करता है। पारिजात के फूलों को हरसिंगार भी कहा जाता है। हरसिंगार या पारिजात का पौधा जिस घर में भी होता है, वहां सुख, समृद्धि का वास होता है। ऐसे घरों में तनाव कम होता है। यह भी पढ़ें : Shakun Shastra: घर में तोता रखना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र सोमवार को क्या नहीं करना चाहिए ? पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, सोमवार चंद्रमा का दिन है और सबसे तेज चलने वाला ग्रह है। सोमवार को हमें शक्कर का त्याग कर देना चाहिए। नई नौकरी और नए कारोबार की शुरुआत सोमवार को नहीं करनी चाहिए, अगर नक्षत्र ठीक हैं तो कर सकते हैं। सोमवार को शुरू किये गए काम अस्थिर माने जाते हैं। सोमवार को उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। विवाद से बचना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---