TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Chaturgrahi Rajyog 2026: कुंभ राशि में बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग, इन राशियों को होगा नौकरी-कारोबार में लाभ

Chaturgrahi Rajyog 2026: फरवरी महीने में कुंभ राशि में चार ग्रह एकसाथ विराजमान होंगे. इससे चतुर्ग्रही राजयोग का निर्माण होगा. कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग के बनने से इससे कई राशियों को शुभ परिणाम मिलेगा. चलिए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Photo Credit - Social Media

Chaturgrahi Rajyog 2026: फरवरी 2026 में ग्रहों के गोचर करने से कई शुभ योग का निर्माण होगा. इन शुभ योगों के बनने से कई राशियों को लाभ मिलेगा. फरवरी में महीने में कुंभ राशि में चार ग्रहों के होने से चतुर्ग्रही राजयोग का निर्मआम होगा. इस चतुर्ग्रही राजयोग के बनने से सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष में इस चतुर्ग्रही राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है. इस दुर्लभ और शुभ चतुर्ग्रही राजयोग के बनने से कई राशियों को लाभ मिलेगा. चतुर्ग्रही राजयोग के प्रभाव से तीन राशियों को किस्मत का साथ मिलेगा. यह लोग नौकरी और कारोबार में तरक्की करेंगे.

फरवरी 2026 चतुर्ग्रही राजयोग

फरवरी महीने में कई ग्रह गोचर होने वाले हैं. 3 फरवरी 2026, दिन मंगलवार को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह के बाद 23 फरवरी 2026, दिन सोमवार को मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में राहु ग्रह पहले से मौजूद हैं. सभी ग्रहों के संयोग से कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनेगा. इससे तीन राशियों को सफलता मिलेगी.

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

---विज्ञापन---

कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनने से मिथुन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. व्यापार में लाभ मिलेगा. निवेश से जुड़े अवसर मिल सकते हैं. निवेश करने से आपको अच्छा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें - Sadhvi Prem Baisa: कौन थीं साध्वी प्रेम बाईसा? कथावाचक के रूप में मिली पहचान, जोधपुर के आश्रम में हुआ निधन

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. आपको रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप किसी योजना पर काम कर सकते हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि में बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. कुंभ राशि में चारों ग्रहों की मौजूदगी जीवन में बड़े बदलाव ला सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---