Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chandra Gochar: चंद्र ने किया बुध के नक्षत्र ‘अश्लेषा’ में गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगी मनचाही सफलता

Chandra Gochar 2025: बीते दिनों चंद्र देव ने 'अश्लेषा' नक्षत्र में गोचर किया है, जिसके स्वामी बुध देव हैं। चलिए जानते हैं शनिवार को किस वक्त चंद्र का नक्षत्र गोचर हुआ है और उसका किन तीन राशिवालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

एक के बाद एक बनते जाएंगे सभी बिगड़े काम...
Chandra Gochar 2025: चंद्र यानी चंद्रमा एक शुभ ग्रह हैं, जो समय-समय पर नक्षत्र गोचर करते हैं। जब भी चंद्र गह की चाल में बदलाव होता है तो उसका सीधा असर 12 राशियों के विचारों, मन, माता से रिश्ते और आत्मविश्वास आदि पर पड़ता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 31 मई 2025 को रात 9 बजकर 07 मिनट पर चंद्र देव ने पुष्य नक्षत्र से निकलकर अश्लेषा नक्षत्र में गोचर किया है। बुद्धि, कारोबार, तरक्की और वाणी के दाता बुध को अश्लेषा नक्षत्र का स्वामी माना जाता है। जबकि ये नक्षत्र कर्क राशि में आता है। 27 नक्षत्रों में 9वां स्थान अश्लेषा नक्षत्र को प्राप्त है, जिसमें जन्मे बच्चे रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं।

चंद्र गोचर का राशियों पर प्रभाव

कर्क राशि

अश्लेषा नक्षत्र कर्क राशि में आता है और बीते दिनों चंद्र देव ने इसी नक्षत्र में गोचर किया है। इसलिए इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव कर्क राशिवालों के जीवन पर सबसे पहले पड़ेगा। यदि संपत्ति से जुड़ा कोई मामला कोर्ट में चल रहा है तो उसका फैसला आपके हक में आ सकता है। विवाहित जातकों के खर्चों में कमी आएगी और कार खरीदने का मन बनेगा। नौकरीपेशा जातकों को करियर में आगे बढ़ने की न्यू ऑपर्च्युनिटीज मिलेंगी।
  • उपाय- चीनी का दान करें।
  • लकी दिशा- उत्तर
ये भी पढ़ें- बेटे को मौत की सजा सुनाने वाली देवी अहिल्याबाई कौन थीं? जिनकी जयंती पर भोपाल पहुंचे PM मोदी

कन्या राशि

चंद्र की कृपा से कन्या राशिवालों के जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। युवाओं की कला और लेखन में रुचि बढ़ेगी, जिसमें वो करियर बनाने के बारे में भी सोच सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तालमेल बढ़िया रहेगा। कारोबारी यदि आने वाले दिनों में ट्रैवल कर रहे हैं तो उससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा।
  • उपाय- गरीबों को सफेद रंग की धोती का दान करें।
  • लकी दिशा- पश्चिम

मीन राशि

चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव से अविवाहित जातकों को उनका सोलमेट मिल जाएगा, जिससे रिश्ते के लिए घरवाले भी मान जाएंगे। कारोबारियों के जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला था, जो चंद्र की कृपा से दूर हो गया है। छात्रों की कम्युनिकेशन और मल्टीटास्किंग स्किल बूस्ट होगी। कपल की लव लाइफ में स्थिति सामान्य रहेगी।
  • उपाय- चांदी की चीजों का दान करें।
  • लकी दिशा- पूर्व
ये भी पढ़ें- Video: जून में गुरु अस्त का धनु राशिवालों के जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें मासिक राशिफल और उपाय डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---