TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Chandra Budh Yuti 2025: चंद्र-बुध की युति इन 3 राशियों के लिए रहेगी लकी, पूरे होंगी सभी इच्छाएं!

Chandra Budh Yuti 2025: नए साल के पहले माह जनवरी में मकर राशि में चंद्र और बुध का मिलन होगा, जिससे युति का निर्माण हो रहा है। वैसे तो चंद्र और बुध की युति का व्यापक असर 12 राशियों के जीवन पर होगा। लेकिन तीन राशियों को खास फायदा होने की संभावना है। चलिए जानते हैं युति का सही समय और राशियों पर शुभ प्रभाव के बारे में।

Chandra Budh Yuti 2025: ज्योतिष में हर एक ग्रह का अपना महत्व और विशेष स्थान है, जो निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब दो ग्रह एक ही समय पर साथ में किसी राशि में मौजूद होते हैं, तो उससे युति का निर्माण होता है। जितना गहरा प्रभाव गोचर का राशियों के जीवन पर पड़ता है, उतना ही असर किसी भी ग्रह की युति का लोगों की जिंदगी पर देखने को मिलता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 28 जनवरी 2025, दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर चंद्र देव धनु राशि में से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे। जहां पर पहले से बुध देव मौजूद होंगे। 24 जनवरी 2025, दिन शुक्रवार को शाम में 5 बजकर 45 मिनट पर बुध मकर राशि में गोचर करेंगे। जहां पर वह 11 फरवरी 2025, दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक मौजूद रहेंगे। मकर राशि में चंद्र और बुध के मिलने से युति का निर्माण हो रहा है, जिसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों को चंद्र और बुध की युति से विशेष फायदा होने वाला है।

---विज्ञापन---

चंद्र-बुध युति इन 3 राशियों के लिए रहेगी लकी!

मेष राशि

मकर राशि में चंद्र और बुध की युति के निर्माण से मेष राशि के लोगों को लाभ होने की संभावना है। लंबे समय से कोई काम पूरा नहीं हो रहा है, तो नए साल के पहले माह में वो पूर्ण हो जाएगा। हाल ही में जिन लोगों ने दुकान खोली है, उनके मुनाफे में बेतहाशा वृद्धि होने के योग हैं। छात्रों का मनचाहे स्कूल में एडमिशन हो जाएगा, जिससे उनके लिए ये साल यादगार रहने वाला है। सिंगल लोगों की उनके क्रश से शादी तय हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mercury Transit: नए साल से पहले इन 3 राशियों पर होगी धन वर्षा! बुध ने किया गोचर

मकर राशि

चंद्र और बुध की युति का निर्माण मकर राशि में हो रहा है। इसलिए इस युति से सबसे ज्यादा फायदा मकर राशि के लोगों को ही होने वाला है। छात्रों की बुद्धि का विकास होगा। अविवाहित जातकों की यदि किसी दोस्त से अनबन चल रही है, तो रिश्ते में सुधार आने की संभावना है। शादीशुदा जातकों की कोई इच्छा नए साल में उनका पार्टनर पूरी कर सकता है। कारोबारियों को अचानक धन व संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। सर्दियों के मौसम में उम्रदराज जातक यदि अपने खानपान का विशेष ध्यान रखेंगे, तो सेहत में सुधार आने की संभावना है।

मीन राशि

मेष और मकर राशि के लोगों के अलावा मीन राशि के जातकों के लिए भी चंद्र और बुध की युति अच्छी रहने वाली है। नए साल में सिंगल लोगों के लिए किसी बड़े घर से रिश्ता आ सकता है। शादीशुदा जातकों को संतान का सुख मिल सकता है। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। कारोबारी, दुकानदार, बिजनेसमैन और जॉब कर रहे जातकों की आमदनी में इजाफा होने की संभावना है। इसके अलावा खुद के घर का सपना जनवरी माह में पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Video: 2025 में शनि की साढ़ेसाती से 2 राशियां रहेंगी परेशान, कर्मफल दाता करेंगे न्याय!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.