गुरु ग्रह जिस प्रकार ज्ञान के स्वामी हैं, उसी तरह नवग्रहों में बुध को बुद्धि, त्वचा, वाणी, गणित, तर्क, व्यापार और संचार आदि का दाता माना जाता है। बुध देव करीब 21 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसके बीच दो से तीन बार बुध का नक्षत्र गोचर होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अगले महीने मई माह में बुध देव 7 मई और 23 मई को राशि परिवर्तन करेंगे। जबकि 15 मई, 21 मई और 28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर होगा। चलिए जानते हैं मई में बुध के 5 बार चाल बदलने से किन तीन राशियों के जीवन में खुशियों की बारिश हो सकती है।
बुध राशि परिवर्तन 2025
- 7 मई 2025, दिन बुधवार को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर बुध देव मेष राशि में गोचर करेंगे।
- 23 मई 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर बुध देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
बुध नक्षत्र परिवर्तन 2025
- 15 मई 2025, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 01 बजकर 07 मिनट पर बुध देव भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे।
- 21 मई 2025, दिन बुधवार को देर रात 10 बजकर 23 मिनट पर बुध देव कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे।
- 28 मई 2025, दिन बुधवार को सुबह 05:08 मिनट पर बुध देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल से पहले इस राशि के लोग न खरीदें कोई कीमती चीज, पंचग्रही योग से बढ़ेंगी परेशानियां!
इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
- मिथुन राशि
मई माह में बुध के 5 बार गोचर करने से मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना अधिक है। हाल ही में नया व्यापार करना शुरू किया है, तो वो रफ्तार पकड़ेगा। लव लाइफ सुखद रहेगी। जल्द ही जीवनसाथी कोई शुभ समाचार दे सकता है। अटका पैसा प्राप्त होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- कर्क राशि
बुध के 2 बार राशि और 3 बार नक्षत्र गोचर करने से मई माह में कर्क राशि के जातकों की सेहत में सुधार होगा। लंबे समय से किसी बीमारी से त्रस्त हैं, तो सही खानपान से स्वास्थ्य सही होगा। कारोबारियों को पुराने निवेश से अच्छा लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण खुशियों से भरा रहेगा।
- धनु राशि
कारोबारियों को लंबित कार्यों में सफलता मिलने के संकेत हैं। किसी बड़ी कंपनी में निवेश करना अत्यंत शुभ रहेगा। नौकरी कर रहे जातक घर या कार खरीद सकते हैं। युवा वर्ग इस समय माता-पिता की सेवा करेंगे तो उन्हें पुण्य मिलेगा। साथ ही देवी-देवताओं की कृपा से जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।
ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।