Budh Gochar 2025: बुध देव का नवग्रहों में खास महत्व है। इसी वजह से उन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध देव 21 दिन के अंतराल में राशि परिवर्तन करते हैं। इस बीच मात्र 12 दिन तक ही बुध किसी प्रत्येक नक्षत्र में विराजमान रहते हैं। ज्योतिष में बुध को त्वचा, संचार, वाणी, तर्क और कारोबार का दाता माना गया है, जिसका हर बार राशि और नक्षत्र परिवर्तन का गहरा प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन और किस समय ग्रहों के राजकुमार बुध राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
बुध राशि और नक्षत्र परिवर्तन 2025
जनवरी में बुध गोचर-
- बुध देव 4 जनवरी 2025, दिन शनिवार को दोपहर 12:11 मिनट पर धनु राशि में और 24 जनवरी 2025, दिन शुक्रवार को शाम 05:45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। राशि परिवर्तन के अलावा 4, 13, 22 और 30 जनवरी को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
फरवरी में बुध गोचर-
- बुध देव 11 फरवरी 2025, दिन मंगलवार को दोपहर 12:58 मिनट पर कुंभ राशि में और 27 फरवरी 2025, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 11:46 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस माह में 7, 15 और 22 फरवरी को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
मार्च में बुध गोचर-
बुध देव मार्च में राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। 2 मार्च को केवल एक बार बुध का नक्षत्र गोचर होगा।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक, धन-वैभव के दाता शुक्र कब-कब करेंगे राशि और नक्षत्र परिवर्तन? जानिए
अप्रैल में बुध गोचर-
- 3, 11 और 27 अप्रैल को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। बता दें कि इस माह में बुध राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।
मई में बुध गोचर-
- 7 मई 2025, दिन बुधवार को प्रात: काल 04:13 मिनट पर मेष राशि में और 23 मई 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 01:05 मिनट पर वृषभ राशि में बुध देव गोचर करेंगे। इस बीच 7, 15, 21 और 28 मई को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
जून में बुध गोचर-
- 6 जून 2025, दिन शुक्रवार को सुबह 09:29 मिनट पर मिथुन राशि में और 22 जून 2025, दिन रविवार को देर रात 09:33 मिनट पर बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस बीच 3, 9, 16 और 25 जून को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
जुलाई में बुध गोचर-
- 7 और 29 जुलाई को बुध देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। बता दें कि इस माह बुध देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।
अगस्त में बुध गोचर-
- 30 अगस्त 2025, दिन शनिवार को दोपहर 04:48 मिनट पर बुध देव सिंह राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले 22 और 30 अगस्त को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
सितंबर में बुध गोचर-
- 15 सितंबर 2025, दिन सोमवार को सुबह 11:10 मिनट पर बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले 6, 13, 21 और 28 सितंबर को बुध का नक्षत्र परिवर्तन होगा।
अक्टूबर में बुध गोचर-
- 3 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को सुबह 03:47 मिनट पर तुला राशि में और 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 12:39 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। इस माह में 7, 16 और 27 अक्टूबर को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
नवंबर में बुध गोचर-
- 23 नवंबर 2025, दिन रविवार को शाम 07:58 मिनट पर बुध तुला राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले 21 नवंबर 2025 को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
दिसंबर में बुध गोचर-
- 6 दिसंबर 2025, दिन शनिवार को रात 08:52 मिनट पर वृश्चिक राशि में और 29 दिसंबर 2025, दिन सोमवार को सुबह 07:27 मिनट पर बुध धनु राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले 10, 20 और 29 दिसंबर को बुध नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।