Budh Gochar 2025: फरवरी का महीना शुरू हो गया है। इस माह का हर एक दिन बेहद खास है, क्योंकि रोजाना कोई न कोई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा समय-समय पर बुध, सूर्य और शुक्र आदि ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध इस महीने गुरु के नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिससे कुछ लोगों को नुकसान होगा तो कुछ जातकों को खास फायदा होने की संभावना है। चलिए उन राशियों के बारे में जानते हैं, जिनके ऊपर बुध के इस गोचर का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।
किस समय होगा बुध गोचर?
पंचांग के मुताबिक, 22 फरवरी 2025 को सुबह 9:53 मिनट पर बुध ग्रह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्ञान के देवता गुरु को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का स्वामी माना जाता है, जिन्हें 27 नक्षत्रों में 25वां स्थान प्राप्त है। बता दें कि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र कुंभ राशि और मीन राशि को जोड़ता है।
ये भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन में होली शुरू, इन 5 वीडियो में देखें कैसे मनाया जा रहा है श्री कृष्ण की नगरी में रंगों का त्योहार
बुध बढ़ाएंगे 3 राशियों का तनाव!
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध गोचर शुभ नहीं रहने वाला है। छात्रों के आत्मविश्वास और साहस में कमी आने की संभावना है। हेल्थ, खेल और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भाई-बहन के रिश्ते में दरार आएगी, जिसके कारण मूड खराब रहेगा। अत्यधिक उत्साह या जल्दबाजी में काम करने से कारोबारियों के बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। मौसमी बीमारियों के कारण उम्रदराज जातक महीनेभर परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि
आने वाला समय मिथुन राशि के जातकों के हित में नहीं रहेगा। करियर में परेशानियां उत्पन्न होंगी। नौकरीपेशा जातकों का इस समय प्रमोशन होने की संभावना कम है। कारोबारी किसी के कहने पर उधार न दें। नहीं तो पैसे अटक सकते हैं। पेट में गैस की समस्या के कारण उम्रदराज जातक परेशान रहेंगे। विवाहित कपल के रिश्ते में परेशानियां आएंगी।
कुंभ राशि
बुध गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण कुंभ राशि के जातकों की इनकम में कमी आने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उम्रदराज जातकों का अधिक धन खर्च हो सकता है। ऑफिस में काम का लोड बना रहेगा, जिसके कारण समय पर टारगेट पूरा नहीं हो पाएगा। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, उनके बीच किसी तीसरे इंसान के आने के कारण समस्याएं पैदा होंगी। कारोबारियों के मुनाफे में गिरावट आएगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।