नवग्रहों में से एक बुध को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार का स्थान प्राप्त है, जो बुद्धि, त्वचा, कारोबार, तर्क, गणित, संवाद, चतुरता, वाणी, संचार और मित्रता आदि के कारक हैं। जब भी बुध की चाल में बदलाव होता है, तो उसका प्रभाव व्यक्ति के इन पहलुओं पर सबसे पहले पड़ता है। इसके अलावा ग्रह गोचर के प्रभाव से व्यक्ति की सेहत भी प्रभावित होती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर बुध देव रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका स्वामी ग्रह गुरु है।
शास्त्रों में गुरु को ज्ञान, भाग्य, संतान, धर्म, विवाह और धन आदि का दाता माना जाता है, जो एक तमय समय के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों को 27 अप्रैल 2025 के बाद बुध गोचर से लाभ हो सकता है।
बुध गोचर का राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि
बुध के इस गोचर का प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। हाल ही में जिन लोगों की नौकरी लगी है या कोई नया बिजनेस करना शुरू किया है, उन्हें नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। बुध की कृपा से दुकानदारों का मुनाफा बढ़ेगा। पिछले साल यदि शेयर खरीदे थे, तो उससे अब लाभ होगा। जिन लोगों की उम्र 50 से अधिक है, उन्हें आने वाले कुछ समय तक कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Video: कर्ज से छुटकारा दिलाएगा सरसों के तेल का ये उपाय, हनुमान जी भी होंगे खुश!
कर्क राशि
जिन लोगों को कमर दर्द की समस्या रहती है, उन्हें पेन से छुटकारा मिलेगा। दुकानदारों का मुनाफा बढ़ेगा, जिसके कारण वो लोन आसानी से चुका पाएंगे। कपल के बीच चल रहा मनमुटाव खत्म होगा और उनके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। यदि आप सिंगल हैं, तो बुध देव की कृपा से जल्द आपको अपना सच्चा प्रेम मिल सकता है। कारोबारियों का काम बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
धनु राशि
बुध देव की कृपा से धनु राशि के जातकों को पैसों की कमी से छुटकारा मिलेगा। घर में किसी की शादी तय हो सकती है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। दुकानदारों की कुंडली में संपत्ति खरीदने का योग है। कला, हेल्थ और मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों के काम को समाज में पहचान मिलेगी और उनका रुतबा बढ़ेगा। युवाओं को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से करियर में लाभ होगा।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।