---विज्ञापन---

Budh Gochar 2025: शनि की राशि में बुध गोचर से 3 राशियों की बल्ले-बल्ले, नौकरी से लेकर कारोबार में होगी बढ़ोतरी!

Budh Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह द्वारा 11 फरवरी 2025 को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश किया जाएगा, जिससे 3 राशियों की किस्मत चमक सकेगी। आइए जानते हैं वो राशियां कौन-कौन सी हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 31, 2024 09:40
Share :
Budh Gochar 2025 Due to the transit of Mercury in Saturn sign there will be growth in 3 zodiac signs, from job to business
बुध गोचर 2025

Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब नवग्रह गोचर करते हैं तो इसका असर सभी राशियों पर अच्छे और बुरे प्रभावों के साथ होता है। साल 2025 के शुरुआती महीने में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे। जबकि, नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में भी बड़े-बड़े ग्रहों द्वारा राशि परिवर्तन किया जाएगा। एक राशि में करीब 20 दिन के लिए विराजमान रहने वाले ग्रहों के राजकुमार बुध फरवरी में शनि की राशि में प्रवेश करेंगे।

फरवरी में बुध गोचर 2025

11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर बुध ग्रह द्वारा राशि परिवर्तन किया जाएगा। इस दौरान शनि की राशि कुंभ में बुध ग्रह प्रवेश करेंगे। ऐसे में 12 राशियों में से 3 राशियों के लोगों पर बुध ग्रह की खास कृपा होगी। आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी होंगी?

---विज्ञापन---

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के लोगों के लिए बुध गोचर फलदायी रहेगा। करियर में सफलता पाने के लिए नए अवसर मिलेंगे। पैसों की बचत करना आगे चलकर लाभकारी रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। पार्टनर के साथ संबंध अच्छे होंगे। प्रेमी और प्रेमिका के रिश्ते पहले से बेहतर होंगे और प्यार बढ़ सकेगा। कारोबार में मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। संतान की ओर से बाहर जाने का प्लान बन सकता है। विदेश यात्रा भी करने जा सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)

बुध ग्रह का कुंभ राशि में प्रवेश करना सिंह राशि के लिए उत्तम साबित होगा। जातकों कामकाज में तरक्की के लिए नए अवसर मिलेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। करियर के क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी। आय वृद्धि के योग बनेंगे। घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार हो सकेगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।

---विज्ञापन---

कुंभ राशि (Aquarius)

बुध ग्रह द्वारा शनि की राशि कुंभ में प्रवेश किया जाएगा। इस राशि के लोगों के लिए बुध गोचर फलदायी रहेगा। जातकों को समय-समय में तरक्की अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा। विदेश जाने की योजना बन सकती है। बिना वजह का तनाव तंग नहीं कर सकेगा। मूड अच्छा रहेगा। रिश्ते में मजबूती आएगी। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। व्यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें तरक्की मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के राशि परिवर्तन से 3 राशियों की मौज! 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 31, 2024 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें