---विज्ञापन---

गोल बाती का दीपक भूलकर भी न जलाएं इन देवी-देवताओं के सामने, माना गया है अशुभ

Astrology Tips: हिंदू धर्म में हर चीज का अपना विशेष महत्व होता है। ऐसे में कुछ देवी- देवताओं के सामने गोल बाती का दीपक नहीं जलाना चाहिए। इससे आपको दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 8, 2023 14:18
Share :

Astrology Tips: धर्म शास्त्रों के अनुसार गोल बाती से कुछ देवताओं की पूजा करना शुभ होता है। जबकि कुछ देवी- देवताओं के सामने भूलकर भी गोल बाती का दीपक न जलाएं वरना आपको दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। विधि- विधान से पूजा करने से आप अपनी हर समस्या से निजात पा सकते हैं। मां लक्ष्मी के सामने लंबी बाती का दीप जलाने से धन और भाग्य में वृद्धि होती है। वहीं अमावस्या और पितरों की पूजा करते समय लंबी बाती का दीपक जलाएं। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

पितरों के आगे न लगाएं

धार्मिक मान्यता  के अनुसार घर के पितरों के सामने गोल बाती का दीपक नही लगाना चाहिए। इससे पितर रूष्ट हो जाते है। और घर के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है। घर में दरिद्रता का वास होता है। वहीं अमावस्या या अन्य किसी दिन पितरों के लिए दीपक जला रहे हैं, तो  लंबी बाती का ही इस्तेमाल करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: चांदी की मूर्तियां घर में रखना शुभ या अशुभ? जानें शास्त्रीय नियम

इन देवता के सामने लगाएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार गोल बाती या फूल बाती से ब्रह्मा जी, इंद्रदेव, शिव जी, विष्णु जी सहित अन्य देवता की पूजा की जाती है। यदि आप किसी मंदिर में इन भगवान से समक्ष गोल बाती का दीपक लगाकर सच्चे मन से अपनी मनोकामना कहते हैं तो आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी और आपका खजाना धन से हमेशा भरा रहेगा।

लक्ष्मी पूजन में जलाएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि और लक्ष्मी पूजन में गोल बाती का दीपक नहीं जलाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं और घर में अलक्ष्मी प्रवेश करती है, जिससे घर में दरिद्रता आती है। परिवारजनों को धन संबंधी समस्याएं बनी रहती है। इसी वजह माता रानी के सामने हमेशा लंबी बाती का ही दीपक जलाना चाहिए।

यह भी पढ़े: हथेली की यह रेखा देती है सरकारी नौकरी का संकेत, ऐसे करें चेक

इस तरह से जलाए दीपक

धार्मिक मान्यता के अनुसार  देवी-देवताओं के समक्ष घी और तेल दोनों तरह के दीपक जलाए जाते हैं। आपको बता दें कि भगवान के दाहिने हाथ की तरफ घी का दीपक जलाना चाहिए और भगवान के बाएं हाथ की तरफ तेल का दीपक जलाकर अपनी मनोकामना बतानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 08, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें