---विज्ञापन---

‘अस्त शुक्र’ का ‘स्वराशि’ में प्रवेश… 5 राशियों के भाग्य पर लगेगा ‘ग्रहण’

Shukra Gochar 2024: शुभ ग्रह शुक्र 25 अप्रैल को अस्त हो चुके हैं। वे 19 मई को अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। यहां वे गुरु से युति करेंगे। अस्त शुक्र का अपने ही घर में शत्रु से आमना-सामना होने से 5 राशियों के लिए अच्छे योग नहीं बन रहे हैं। जानिए कैसा रहेगा इन 5 राशियों पर इस संयोग का असर?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 3, 2024 13:59
Share :
Shukra-Gochar-2024
स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति का प्रभाव

Shukra Gochar 2024: मई 2024 में ग्रहों के गोचर से मेष और वृषभ राशि में काफी उथल-पुथल हो रही है, जिसका जबरदस्त प्रभाव सभी राशियों पर दिखने भी लगा है। धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, वैभव, कला, विलासिता और सौन्दर्य के स्वामी ग्रह शुक्र 25 अप्रैल को अस्त हो चुके हैं। अपनी ‘अस्त अवस्था’ में ही दैत्यगुरु शुक्र 19 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बता दें, वृषभ राशि शुक्र की स्वराशि है।

स्वगृही अस्त शुक्र का राशियों पर असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अस्त होने पर ग्रह अपनी शक्ति और प्रभाव खो देता है और उल्टे हानि ही पहुंचाता है। इस कारण से शुक्र राशियों को कोई लाभ नहीं पाएंगे। वहीं वृषभ राशि में शुक्र की युति गुरु ग्रह बृहस्पति से होगी, जो उनके परम शत्रु हैं। यह बहुत ही डेडली कॉम्बिनेशन यानी घातक युति है। इससे 5 राशियां सबसे अधिक प्रभावित होंगी। आइए जानते हैं, इन राशियों पर क्या असर होगा?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातकों पर स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति का असर अनुकूल नहीं पड़ने वाला है। जातकों को शारीरिक और मानसिक कष्ट होने के योग हैं। वाहन दुर्घटना हो सकती है। संभल कर रहें।

मिथुन राशि

स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को धन की हानि होगी। अनावश्यक कार्यों में धन खर्च होने से आर्थिक तंगी रहेगी। मन खिन्न रहेगा। जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है, नौबत तलाक तक पहुंच सकती है। मित्रों से धोखा मिल सकता है।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति से व्यक्तिगत और सामाजिक हानि होने के योग हैं। नौकरी पर संकट रहेगा, कोई आरोप या लांछन लग सकता है, नौकरी भी जा सकती है। पड़ोसियों से झगड़ा बढ़ सकता है, मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंच सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति नकारात्मक रहने वाली है। घर में विश्वासघात हो सकता है। धन या रुपया-पैसा चोरी होने के योग हैं। पारिवारिक मनमुटाव बढ़ेगा, घर में कलह से मानसिक अशांति रहेगी।

ये भी पढ़ें: Grah Gochar 2024: दो शत्रु ग्रह आमने-सामने, 3 राशियों के जीवन में मचेगी खलबली

धनु राशि

स्वगृही अस्त शुक्र और शुक्र-गुरु युति का धनु राशि पर प्रतिकूल असर होने के योग हैं। जातक मुकदमेबाजी में फंस सकते हैं, जेल भी हो सकती है। व्यापार में मंदी रहेगी, माल नहीं बिकने से कर्ज का बोझ बढ़ेगा। सही समय पर ईएमआई (EMI) नहीं भरने से सिबिल (CIBIL) ख़राब होगा, बैंक वाले पीछे पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: एक युग के बाद बना Kuber Rajyoga, 3 राशियों को धन लाभ, नौकरी में प्रमोशन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 03, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें