TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

April Rashifal: 31 मार्च को होगी राहु-बुध-शुक्र की युति, इन 3 राशियों का आएगा बहुत बुरा वक्त

April Rashifal: माह की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 को बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करेगा। यहां वह पहले से मौजूद शुक्र और राहु के साथ युति कर त्रिग्रही योग बनाएगा। इस त्रिग्रही योग का प्रभाव सभी राशियों पर समान रुप से होगा हालांकि यह कुछ के लिए अधिक समस्याएं पैदा […]

April Rashifal: माह की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 को बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करेगा। यहां वह पहले से मौजूद शुक्र और राहु के साथ युति कर त्रिग्रही योग बनाएगा। इस त्रिग्रही योग का प्रभाव सभी राशियों पर समान रुप से होगा हालांकि यह कुछ के लिए अधिक समस्याएं पैदा करेगा। जानिए उन राशियों के बारे में यह भी पढ़ें: इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!

इन 3 राशियों के लिए खराब रहेगा अप्रैल माह (April Rashifal)

मेष राशि

बुध गोचर कर मेष राशि में ही शुक्र और राहु से युति करेगा। ऐसे में इस राशि के लिए यह सर्वाधिक नुकसानदायक रहेगा। मित्र अथवा बिजनेस पार्टनर धोखा दे सकते हैं। आने वाले समय में कहीं पैसा इन्वेस्ट न करें खासतौर पर बिटकॉइन और शेयर मार्केट में। कार्यस्थल पर झगड़ा हो सकता है।

कन्या राशि

इस राशि के लिए बुध का गोचर स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ रहा है। उन्हें निकट भविष्य में कोई भी नया कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए। वाहन चलाते समय सावधानी रखें, दुर्घटना के योग बन रहे हैं। जहां तक संभव हो, दूसरों से वाद-विवाद में न उलझें। यह भी पढ़ें: अच्छी जॉब चाहिए तो आज ही करें ज्योतिष के ये उपाय, तुरंत दिखेगा असर

धनु राशि

मेष में राहु के साथ बुध और शुक्र का आना वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कोर्ट मुकदमों का कारण बन सकता है। फाइनेंशियल सिचुएशन खराब हो सकती है। रिलेशनशिप में मन-मुटाव होने के आसार बन रहे हैं। घर में किसी की खराब तबियत के चलते तनावग्रस्त रहेंगे। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---