Ank Rashifal: गणेश जी 5, 7 और 9 मूलांक वालों पर बरसाएंगे कृपा, जानें 20 दिसंबर का दैनिक अंक राशिफल
Ank Rashifal 20 december 2023: एस्ट्रोलॉजर राहुल सिंह के मुताबिक, 20 दिसंबर 2023 (बुधवार) एक से लेकर नौ तक के लिए खास रहने वाला है। सभी मूलांक वालों के लिए 20 दिसंबर कैसा बीतेगा, आइए विस्तार से जानते हैं।
मूलांक 1
आज मूलांक एक वाले जातकों की मैरिड लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है, इसलिए मैरिड लाइफ को खुशनुमा बनाने के लिए अपने पार्टनर को सरप्राइज दें, और उनके साथ अच्छा टाइम बिताएं, कोशिश करें कि इनकम के कई स्रोत बनाने की ओर ध्यान दें, तथा अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के लिए जाएं, आज नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए अच्छा दिन रहेगा। सीनियरों से सम्मान मिलेगा।
मूलांक 2
आज मूलांक दो वाले जातकों का दिन बहुत मंगलकारी रहेगा कार्य क्षेत्र में तेजी से प्रगति होगी। कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो जाएगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास पूरी तरह से बढ़ा चढ़ा रहेगा। सरकार से संबंधित किसी भी तरह के काम में आपको लाभ मिलेगा, यानी सरकारी दफ्तरों में आपका कोई काम है, वह पूरा होगा, नई योजनाएं भी बनेगी। भविष्य के लिए कुल मिलाकर आपका दिन बहुत अच्छा है।
यह भी पढ़ें- जनवरी 2024 में कब बजेंगी शहनाइयां, नोट करें विवाह की शुभ तिथि व मुहूर्त
मूलांक 3
आज मूलांक तीन वाले जातक अपने रिश्तों में अधिक मजबूती होगा। आप अपने पार्टनर के पास पहले से और ज्यादा करीब आ जाएंगे। व्यापार अच्छा चल रहा है, लेकिन कुछ फैसले लेते समय थोड़ा ध्यान रखें, जैसे नया कोई बिजनेस अगर शुरू करना चाहते हैं तो आज ना करें, क्योंकि पैसे फंसने के ज्यादा चांस बन रहे हैं, तथा नौकरी वाले जातकों के प्रमोशन के चांस बन रहे हैं, और अपने माता के स्वास्थ्य का ध्यान दें।
मूलांक 4
आज मूलांक चार वाले लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है। आज कुछ पल अच्छे लगेंगे तो कुछ पल खराब भी लग सकते हैं। कल कोई भी फैसला ले रहे हैं, तो एक बार अच्छे से सोच लें। खासकर निवेश करने से पहले सोच समझ कर फैसले लें। धन बचत पर ध्यान दें। विद्यार्थियों के करियर बहुत अच्छा रहने वाला है, पढ़ाई के संबंध में विदेश भी जाने के योग बन रहा है, और उनके रुके हुए परिणाम भी आ सकते हैं, आज का दिन मूलांक चार वाले जातकों के लिए मिला-जुला के अच्छा रहेगा।
मूलांक 5
आज मूलांक पांच वाले जातकों को सामाजिक स्थान पर मान सम्मान का योग है, किसी भी गोष्टी मीटिंग में आप बहुत ही ज्यादा सराहे जाएंगे, ऑफिस में या किसी भी जगह पर कार्य स्थल में हर तरह की योजनाओं में सफल रहेंगे, पुराने किसी इन्वेस्टमेंट का लाभ मिलेगा, रुके हुए जो कार्य थे, उसमें सफलता मिलेगी, किसी भी तरह के नए व्यवसाय भविष्य में लाभ देगा, जो आज करेंगे।
यह भी पढ़ें- नए साल पर लगाएं घर की इस दिशा में कैलेंडर
मूलांक 6
आज मूलांक छः वाले जातकों के दिन बहुत खुशनुमा रहने वाला है, आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर पर या बाहर दोस्तों के साथ आपका दिन अच्छा बीतेगा। खर्चों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपकी अलग पहचान बन रहे हैं। लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा, तथा रोमांस भी रहेगा। कुल मिलाकर इंजॉय की दृष्टि से आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा।
मूलांक 7
आज मूलांक सात वाले लोग किसी को रुपए उधार न दें, यह पैसा वापस नहीं मिलेगा। इस मूलांक के लोगों को बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए, यह बदलाव आपके हित के लिए है, इसलिए आपको यब बात समझनी चाहिए। स्ट्रेस से बचे, क्योंकि मन में कुछ निगेटिव विचार उत्पन्न होंगे, जिससे तनावपूर्ण दिन रह सकते हैं, तथा धन बचत पर ध्यान दें। पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, न्यूरो संबंधित रोग हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए धारण करें ये खास रत्न
मूलांक 8
आज आठ नंबर वाले मूलांक के लोगों का उत्तम दिन रहेगा, तथा परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी आ सकती है, आपकी लाइफ पार्टनर का काफी सहयोग मिलेगा, और परिवार से भी काफी सम्मान मिलेगा, और आज का दिन धार्मिक कार्य के लिए भी आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपका दिन शुभ रहेगा।
मूलांक 9
आज मूलांक नौ वाले लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, इस सप्ताह आपको इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। कहीं यात्रा की भी योजना बन सकती हैं विशेष कर परीक्षार्थियों के लिए किसी प्रायोगित परीक्षा में सफलता मिल सकती है, जैसे एजुकेशन संबंधी नौकरी मिलने के आसार हैं, तथा आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- घर में फ्रिज और डाइनिंग टेबल रखने के भी होते हैं वास्तु नियम, जरूर करें पालन
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.