TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

आज 3, 6 और 9 मूलांक वालों के लिए रहेगा खास, कारोबार-व्यापार में होगा खूब धन लाभ

Ank Jyotish 08 November 2023: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार का दिन कुछ मूलांक वालों के लिए शानदार रहने वाला है।

ank jyotish
Ank Jyotish 08 November 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि  अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। आज है 8 नवंबर 2023 बुधवार का दिन हैं, तो चलिए अब बात करेंगे अंको की। आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके देखें तो अंक बनता है 8+1+1+2+0+2+3=17 अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 8। जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

मूलांक 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य। करियर- आपके करियर में बदलाव आएगा आज कुछ नया कार्य आरंभ कर सकते हैं मनी- धन में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। रुका हुआ धन वापस आएगा। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध में सुधार आएगा अपने प्रेमी के साथ समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के ध्यान रखने की आवश्यकता है डायबिटीज जिनको है वह खासतौर से अपना ध्यान रखें। शुभ रंग-लाल उपाय - दुर्गा जी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें । यह भी पढ़ें- 5 पेड़-पौधों में कलावा बांधने से जाग जाती है सोई हुई किस्मत, जानें इनके नाम

मूलांक 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा। करियर- करियर में मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि काम का वजन महसूस होगा। मनी- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मगर दोस्तों के ऊपर धन अधिक खर्चा हो सकता है धन खर्चा करने से बचें। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध मधुर होंगे प्रेमी के साथ समय बिता सकते हैं विवाह का प्रस्ताव माता-पिता के सामने रख सकते हैं यदि प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा मगर बाहर का तला हुआ खाने से बचें। शुभ रंग- बादामी उपाय- गणेश जी को नारियल चढ़ाएं।

मूलांक 3

कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं। करियर- अधूरे कार्य पूरे होंगे जिसकी वजह से आगे कार्य करने के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं मन में उत्साह बना रहेगा। मनी- धन का लेनदेन आज करने से बचे अगर करते हैं तो धन वापस नहीं आएगा इसलिए कर्जा न दे। लव रिलेशनशिप-  जो लोग विवाहित हैं उनका संबंध काफी मधुर रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मगर जिन लोगों को त्वचा से संबंधित परेशानियां को धूप में नहीं निकलना है शुभ रंग- पिंक उपाय- गणेश जी को पान अर्पित करें। यह भी पढ़ें- भोजन करने से पहले करें 1 चमत्कारी मंत्र का जाप, जीवन में कभी नहीं होगी परेशानी

मूलांक 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है। करियर- करियर मैं बदलाव आएगा आज कार्य में खुशखबरी मिलने की संभावना है। मनी- आर्थिक स्थिति मिली जुली रहेगी और आवश्यक धन खर्चा ना करें। लव रिलेशनशिप- पुराने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है घर में ज्यादा से ज्यादा समय दे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पुराने रोग ना उभरे इसीलिए स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले। शुभ रंग- पर्पल । उपाय- गणेशजी को सिन्दूर अर्पित करें।

मूलांक 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध। करियर- कार्य क्षेत्र मैं मेहनत का फल प्राप्त होगा कहीं से कोई नया काम आ सकता है। मनी- आर्थिक स्थिति मैं सुधार आएगा मगर धन का कर्जा न दे। लव रिलेशनशिप- परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं और जीवन साथी को भी समय दें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।सारा दिन भागदौड़ की वजह से थकावट महसूस होगी। शुभ रंग- मैजेंटा उपाय- गणेश जी को लौंग अर्पित करें । यह भी पढ़ें- दिवाली से एक दिन पहले यम दीपक जलाने का है विशेष महत्व, जानें क्या है पितरों से संबंध

मूलांक 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र। करियर- कैरियर मे आज के दिन थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है बाहर के लोगों की बातचीत से बचें। मनी- आज इधर-उधर धन खर्चा ज्यादा हो सकता है इसीलिए खर्चा ज्यादा ना करें। लव रिलेशनशिप- लव रिलेशनशिप अच्छी रहेगी । प्रेम का इजहार कर सकते हैं जो लोग सिंगल हैं। स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यदि मधुमेह की बीमारी है तो इसमें आपको आराम मिलेगा और जिन लोगों को मधुमेह नहीं है उन लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। शुभ रंग- आसमानी। उपाय गणेश जी को चंदन का इत्र अर्पित करें।

मूलांक 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है, तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु। करियर- समय मिलाजुला रहेगा। पत्रकार है तो आपके लिए खुशखबरी हो सकती है कार्यक्षेत्र में। व्यवसाय के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है। मनी-  आर्थिक स्थिति मिली-जुली रहेगी अधिक धन खर्च ना करें। लव रिलेशनशिपृ- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा। यदि आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो अपने प्रेमी से मिलने की संभावना बन सकती है। परिवार का सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है पैरों में सूजन आ सकती है इसीलिए व्यायाम जरूर करें। शुभ रंग-नारंगी उपाय- गणेश जी जी को केसर अर्पित करें। यह भी पढ़ें- आखिर क्यों लगाते हैं दिवाली पर दीये से बना काजल? जानें इसके पीछे का ज्योतिष कारण

मूलांक 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि । करियर- कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर भी अधिक विश्वास करके ना चले। अपना काम स्वयं ही करें। मनी- धन आते-आते रह सकता है इसीलिए आज सोच समझकर धन लेने का फैसला करें। लव रिलेशनशिप- शाम का समय परिवार के साथ समय बिताएंगे पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में हर आएगा मगर अनावश्यक खाना ना खाए नहीं तो पेट की समस्या हो सकती है। शुभ रंग- हरा उपाय- मां दुर्गा जी को पान अर्पित करें।

मूलांक 9

आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके  मूलांक के स्वामी हैं मंगल करियर- कैरियर में डाउनफॉल महसूस हो सकता है इसीलिए आज उदास ना हो बस अपने ऊपर विश्वास रखें । मनी- धन लाभ होगा आर्थिक स्थिति के लिए समय अच्छा रहेगा। धन निवेश करने के लिए समय अच्छा है मगर जुआ सट्टा ना खेले। लव रिलेशनशिप- आज आपको लाभ प्राप्त होगा इसीलिए अपने प्रेमी से प्रेम करा कर सकते हैं जो व्यक्ति दांपत्य जीवन बिता रहे हैं उनके जीवन में संतान से संबंधित खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ऊर्जावान महसूस करेंगे मगर उच्च रक्तचाप की परेशानी है तो आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रख  कर के चले। शुभ रंग -  लाल उपाय- आज घी का दान करे। यह भी पढ़ें- कॉफी के बेहद शौकीन होते हैं 8 राशियों के लोग, इसके बिना नहीं करते दिन की शुरुआत डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.