TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: बिगड़ी सेहत में सुधार तो होगा धान लाभ! जानें आज का राशिफल और उपाय

Aaj Ka Rashifal 24 February 2024: आज का दिन आपका कैसा रहने वाला है?आपको किन उपयों को अपनाना चाहिए आइए जानते हैं।

आज का राशिफल
[contact-form][contact-field label="Name" type="name" required="true" /][contact-field label="Email" type="email" required="true" /][contact-field label="Website" type="url" /][contact-field label="Message" type="textarea" /][/contact-form] Aaj Ka Rashifal 24 February 2024: हिन्दू धर्म में सभी देवी देवता के लिए विशेष दिन हैं। वहीं, वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का जिक्र है, जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हुई होती हैं। आने वाले कल का पता भी व्यक्ति की कुंडली से पता किया जा सकता है। आज यानी 24 फरवरी, शनिवार को आपका दिन कैसा रहेगा? इसके बारे में ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा ने जानकारी दिन है, आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।

मेष राशि

पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध ठीक रहेगा। आध्यात्मिक यात्रा के योग बनेंगे। सुबह बजरंग बाण का पाठ करें। बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।

वृषभ राशि

किसी मांगलिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आपके सम्मान में वृद्धि होगी और वाणी पर संयम रखें। सुबह कुत्ते को भोजन करा दें और किसी घायल कुत्ते का उपचार करा दें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

आपके द्वारा किए गए कार्य समाज में सराहनीय होंगे। अगर आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको सफलता मिलेगी। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और बुद्ध के बीज मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि

भावनाओं पर संयम रखेंगे तो अच्छा रहेगा। आपके धन और यश में वृद्धि होगी और शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। सुबह किसी गरीब को चावल अथवा चीनी दान करें और चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर घर परिवार में सभी के साथ वाणी संयम का वातावरण बनाए रखें। सुबह कुत्तों को भोजन करा दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि

आपके द्वारा किए गए रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। घर में खुशी का वातावरण रहेगा और सम्मान में वृद्धि होगी। गोवंश को चारा खिला दें और घायल गाय का उपचार करा दें अच्छा रहेगा।

तुला राशि

मन बुद्धि में एक द्वंद्व रहेगा तो बुद्धि से किए गए कार्य ही आपके लिए अच्छे होंगे। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें। गाड़ी धीमे चलाएं। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें और किसी छोटी बच्ची को भोजन करा दें और उपहार दें।

वृश्चिक राशि

अगर आप एडमिनिस्ट्रेशन के फील्ड में है तो आज अपना दिमाग शांत रखें। सी अथवा पुलिस में कार्य करने वाले लोगों को अधिकारियों व सहयोगियों से सहायता मिलेगी। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदर को गुड़ चने अथवा केला खिला दें।

धनु राशि

जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है अतः प्रेम से पेश आए। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी रहे। किसी पारिवारिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह गाय को भोजन करा दें और एक चुटकी हल्दी पानी में डालकर स्नान करें।

मकर राशि

आर्थिक मामलों में किए गए प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। अगर आप न्याय के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। समाज में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। सुबह कुत्ते को भोजन करा दें और घायल कुत्तों का उपचार कर दें।

कुंभ राशि

संतान की शिक्षा के कारण कोई यात्रा के योग बन सकते हैं। रिश्तों में निकटता आएगी। किसी मित्र अथवा सहयोगी से मिलकर बहुत अच्छा महसूस करेंगे। सुबह कुत्तों को भोजन करा दें और शाम को शनिदेव के मंदिर पर तेल का दीया जला दें।

मीन राशि

पारिवारिक व व्यापारिक जीवन में तनाव रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। किसी मित्र के मिलने से अच्छा महसूस करेंगे। गाड़ी धीमे चलाएं। बिना वजह किसी से न उलझे। सुबह गाय को चार रोटी में हल्दी लगा करके दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---