TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

3 राशि वालों की दिवाली पर खुल जाएगी किस्मत, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां

Diwali 2023 Rashifal:ज्योतिषीय गणना के मुताबिक दिवाली के दिन सभी 12 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली पर ग्रहों के चाल का जीवन पर क्या असर पड़ेगा।

Aaj ka rashifal Sunday
Diwali 2023 Rashifal: पंचांग के अनुसार, आज यानी 12 नवंबर को कार्तिक मास की चतुर्दशी दोपहर 2 बजकर 45 मिटन तक रहेगी। ऐसे में आज दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, आज दीपावली पर ग्रहों की स्थिति भी शुभ रहने वाली है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, कल यानी 12 नवंबर (दीपावली) सभी 12 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है। आइए जानते हैं दिवाली पर सभी राशियों के सितारे क्या करते हैं।

मेष राशि

आज का दिन आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बचें। सफलता हाथ लग सकती है, लवमेट के साथ डिनर करने जा सकते है, हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे अपयश मिले, नकारात्मक चिंताएं उत्साह में कमी लाएंगी, इस राशि के जो लोग सिंगिंग का शौक रखते है, उन्हें किसी शो में गाने का मौका मिल सकता है। शुभ अंक - 9 शुभ रंग - टमाटो रेड

वृष राशि

कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को समझाने में आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन परेशान ना हो।कारोबार कर रहे लोगों को आज किसी से अपने मन की बात शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह उनका कोई बनता हुआ काम भी भी बिगाड सकते हैं, यदि नौकरी से जुडे जातक आज किसी से कोई वाद-विवाद पडे, तो उसमें उनको संयम वह समझदारी से काम लेना होगा, नहीं तो वह वाद-विवाद लंबा खीच सकता है, जिसके कारण उन्हें अपने अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ सकती है। शुभ अंक - 6 शुभ रंग - सिल्वर यह भी पढ़ें- आखिर चौराहे पर ही क्यों किए जाते हैं जादू-टोना, जानें शास्त्रीय नियम

मिथुन राशि

आज बच्चे पढ़ाई से मन हटा सकते हैं, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा।नौकरी कर रहे लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं, महिलाओं को ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा।जल में कुछ दाने चावल के डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए बढ़िया है।रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा, जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन समझदारी से आगे बढ़ेगा। शुभ अंक -5 शुभ रंग -बैंगनी

कर्क राशि

आज आप बिना डर निर्णय ले जो की आपके भविष्य के लिए अच्छे साबित हो, पैसों के मामले में आपका काम नहीं रुकेगा । अचानक धन लाभ हो सकता है, लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह आप समझ जाएंगे। निजी और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतुष्टी मिल सकती है। जमीन खरीदने की योजना बनेगी. फ़िल्म से संबंधित लोग लाभान्वित होंगे। आज के दिन आपको संभलकर चलना होगा, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं। शुभ अंक - 2 शुभ रंग - ग्रे यह भी पढ़ें- दिवाली 7 और 8 मूलांक वालों के लिए बेहद खास, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

सिंह राशि

आज आपका दिन परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा, आज आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज अपने प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में डटकर मेहनत करनी होगी, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता पा सकेंगे। अविवाहित लोगों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। शुभ अंक -1 शुभ रंग - गेरुआ

कन्या राशि

आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ,सोशल मिडिया के जरिए आप किसी सामाजिक समारोह में हिस्सा लेंगें। ऑफिस में हर कोई आपके कार्यों से प्रभावित होगा। घर पर आपसे मिलाने कोई रिश्तेदार आएगा उनके साथ अलग-अलग व्यंजनों का आनंद उठाएंगे। आप जीवनसाथी को गोल्ड की कोई ज्वेलरी उपहार में देंगे । शुभ अंक- 5 शुभ रंग - हरा

तुला राशि

आज किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है, अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें ।यदि वजन बढ़ रहा है तो उसके रोकथाम के लिए कारगर उपाय करें। यदि आप विवाहित है तो पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा,उनके द्वारा आपकी हर काम में सहायता की जाएगी जिस कारण दोनों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, आस-पड़ोस के लोगों के साथ तालमेल बना कर चलें। शुभ अंक - 6 शुभ रंग - सलेटी यह भी पढ़ें- किस चीज से जलाएं यम के नाम का दीपक? घी या सरसों के तेल का

वृश्चिक राशि

यदि आज आपके घर परिवार में कोई आपसी कलह हो, तो उसमें भी आज आपको संयम से काम लेना होगा, आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सताती है. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में ज्ञान और अनुभव का आज आप लाभ पा सकेंगे. आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। शुभ अंक -9 शुभ रंग - संतरी

धनु राशि

आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है, दुकानदारों को उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने वाला है. आप जिस भी काम में हाथ बढ़ाएंगे, वो जरूर सफल होगा, छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, आपको बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा, कोर्ट संम्बन्धी समस्याओं का समाधान निकलेगा, माता के दर्शन करें, किस्मत का साथ बना रहेगा । शुभ अंक -3 शुभ रंग - पीला यह भी पढ़ें- दिवाली की रात भूलकर न करें ये 3 काम, वरना मेहरबान नहीं होगी किस्मत

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए अपेक्षाकृत लाभ लेकर आएगा, आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, क्योंकि आपका उधार गया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा, लेकिन आपकी माताजी के स्वास्थ्य को लेकर आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे, यदि ऐसा हो, तो डॉक्टर परामर्श अवश्य लें, राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को आज कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। शुभ अंक - 8 शुभ रंग - केसरिया

कुंभ राशि

आज माता-पिता आपसे बेहद प्रसन्न रहेंगे, अगर आप नौकरी करते हैं तो दफ्तर में आपको अतिरिक्त कार्य करना पड़ सकता है, हालांकि इस समय आपको काम से जी चुराने से बचना होगा, परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं, जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्ता मजबूत होगा। शुभ अंक -6 शुभ रंग - लाल

मीन राशि

आज का दिन आज आपकी आर्थिक परेशानियों का हल निकलेगा, कोई दोस्त आपकी मदद करेगा, शाम को आप घर वालों के साथ मिलकर अच्छा समय बिताएंगे, व्यापार के प्रति की गई कोशिशें भविष्य में रंग लाएंगी, सेहत के मामले में भी सब कुछ अच्छा रहेगा,सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहें छात्रों को कोई शुभ समाचार मिलेगा। शुभ अंक -2 शुभ रंग - मेहरून यह भी पढ़ें- अकाल मृत्यु से बचने के लिए नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय, जानें यमदीपक जलाने का अचूक मंत्र डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.