TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

2023 Predictions: भारत पर हो सकता है हमला, चन्द्रग्रहण के चलते जनता के साथ सरकार भी रहेगी परेशान

2023 Predictions: इस वर्ष 15 दिनों के अंतराल पर ही लगातार सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण हो चुके हैं। दोनों ही ग्रहण मंगलवार को हुए हैं। इसके अलावा सूर्य ग्रहण जहां शुक्र की राशि तुला में हुआ है वहीं चन्द्र ग्रहण भी भरणी नक्षत्र में हुआ है जिसका स्वामी भी शुक्र ही है। सूर्य ग्रहण […]

2023 Predictions: इस वर्ष 15 दिनों के अंतराल पर ही लगातार सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण हो चुके हैं। दोनों ही ग्रहण मंगलवार को हुए हैं। इसके अलावा सूर्य ग्रहण जहां शुक्र की राशि तुला में हुआ है वहीं चन्द्र ग्रहण भी भरणी नक्षत्र में हुआ है जिसका स्वामी भी शुक्र ही है। सूर्य ग्रहण दिवाली पर हुआ तो चन्द्र ग्रहण देव दिवाली पर हुआ। ऐसे में ये दोनों ही ग्रहण देश और दुनिया के आने वाले भविष्य को लेकर चेतावनी भी देते हैं। अभी पढ़ें Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन उपायों से प्रसन्न होते हैं भगवान गणेश जी, करते हैं धन वर्षा कई ज्योतिषियों के अनुसार इन ग्रहणों को असर अगले 45 दिनों में दिखने लगेगा। हालांकि पहले असर के रूप में हमने देखा कि पूर्ण चंद्र ग्रहण की रात्रि को ही दिल्ली सहित देश के कई राज्यों तथा नेपाल में भूकंप आया। इस भूकंप में जान-माल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा परन्तु यह आने वाले खतरे की आहट मात्र है। विद्वान ज्योतिषियों के अनुसार इन दोनों ग्रहणों के कारण आने वाले समय में देश और दुनिया को कई संकटों का सामना करना पड़ेगा। जानिए ऐसी ही कुछ बातों के बारे में

मंगल और शुक्र ग्रह से जुड़ी राशियों पर होगा असर (2023 Predictions)

यदि ज्योतिषियों की बात मानी जाए तो इन ग्रहणों का सर्वाधिक प्रभाव मंगल और शुक्र ग्रह से जुड़ी राशियों पर पड़ेगा। मंगल की राशि मेष और शुक्र की राशि तुला के जातकों को आने वाले समय में भयंकर उठापटक का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें संभल कर रहना चाहिए और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए उन्हें अभी से मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहिए।

देशों में छिड़ सकते हैं युद्ध

मंगल को युद्ध का देवता माना गया है। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही इस बार मंगलवार को हुए हैं जिसके कारण ज्योतिषियों का मानना है कि यह आने वाले समय में विभिन्न देशों के बीच भूमि विवाद को जन्म दे सकता है। भारत की भी अपने पड़ौसी देशों के साथ सीमा विवाद के चलते सशस्त्र झड़प हो सकती है। देश पड़ौसी देशों के साथ किसी छिटपुट युद्ध में भी उलझ सकता है। अखबारों में भी आए दिन भूमि विवाद के चलते हिसंक घटनाओं की खबरें पढ़ने को मिलेंगी। जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह प्रबल है, उन्हें अभी से मंगल की शांति के लिए उपाय करना ठीक रहेगा।

शुक्र से जुड़े क्षेत्रों में आएगी तेजी

शुक्र ग्रह के कारण जैसे ज्वैलरी, भोग विलास, मनोरंजन, लाइफस्टाइल आदि सेक्टरों में अचानक से तेजी और गिरावट का दौर आ सकता है जिसके कारण इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के लिए कई समस्याएं खड़ी हो सकती है। इस सेक्टर से जुड़े लोगों को धैर्य रखते हुए आगे बढ़ना होगा ताकि वे किसी तरह की समस्या में न पड़ें। अभी पढ़ें Panchak November 2022: 29 नवंबर से लगेगा अग्नि पंचक, इन कार्यों को करने से होगा जबरदस्त लाभ डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.