NMACC Gala: भारत के टॉप उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी के यहां अक्सर कोई ना कोई पार्टी या इवेंट होता रहता है, जिसमें बॉलीवुड के सितारे शिरकत करते हैं।
अब मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का शुभारंभ हुआ। इस खास मौके पर मुकेश अंबानी की फैमिली और देश के तमाम दिग्गजों सहित हॉलीवुड सितारों ने इस इवेंट में पहुंचकर इसकी रौनक बढ़ाई है।
और पढ़िए – राघव-परिणीति के रिश्ते पर AAP सांसद ने लगाई मुहर, संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर लिखा शुभकामना संदेश
क्लासिक रॉयल लुक में नजर आए नीता और मुकेश अंबानी
अंबानी फैमिली के इस इवेंट में नीता और मुकेश अंबानी बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। नीता अंबानी ने क्लासिक रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर लॉन्च इवेंट में शिरकत की। वहीं मुकेश अंबानी भी ब्लैक कलर के बंदगला आउटफिट में दिखे।

Nita Mukesh Ambani Cultural Center
रॉयल लुक में दिखे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का ग्रैंड लॉन्च 31 मार्च को मुंबई में हुआ है। इस दौरान मुकेश अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता रॉयल लुक में नजर आए, उनका ये लुक वाकई हर किसी का ध्यान खींच रहा है। दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए।

Aakash and sholkha ambani
अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने लूटी लाइमलाइट
इस खास मौके पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत की। राधिका ने इवेंट में काली साड़ी वियर की थी, जिसमें वो बेहद ही सुंदर नजर आ रही थीं। साथ में अनंत ने भी राधिका के साथ ट्युनिंग कर ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो भी बेहद हैंडसम दिख रहे थे।

Radhika and anant ambani
सिंपल लुक में दिखी ईशा अंबानी
इस इवेंट में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी बेहद खास लुक के साथ इवेंट में शिरकत की, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने बहुत सिंपल लुक कैरी किया हुआ था, लेकिन फिर भी सभी का ध्यान बार-बार खींच रही थी।

Isha Ambani In NMACC
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या ने भी इवेंट में की शिरकत
अंबानी फैमिली के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं। इस दौरान ऐश्वर्या और उनकी बेटी एथनिक आउटफिट में नजर आई और दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya
इस लुक में दिखे सलमान खान
अंबानी फैमिली के इस खास इवेंट में बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान ने भी शिरकत की। इस दौरान सलमान खान ऑल ब्लैक लुम में नजर आए।

SAKMAN KHAN IN NMACC
इस लुक में दिखे सैफ अली खान और करीना
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शुभारंभ में सैफ अली खान और करीना ने भी शिरकत की। इस दौरान करीना ने रेड कलर का लहंगा पहना था। वहीं, सैफ ने भी इस इवेंट के लिए व्हाइट करल के आउटफिट को चुना था।

Saif ali khan and kareena in NMACC
सिड-कियारा ने भी इवेंट में की शिरकत
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शुभारंभ पर बॉलीवुड के चहेते कपल सिड-कियारा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान कपल बेहद सुंदर लग रहा था।

SID-KIARA
प्रियंका चोपड़ा ने भी पति निक जोनस के साथ इवेंट में की शिरकत
अंबानी फैमिली के इवेंट एनएमएसीसी लॉन्च में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ एंट्री की, जिसमें वह पैपराजी के कैमरे के लिए जमकर पोज देती हुई दिखीं। साथ ही इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।

Priyanka chopra with nick jonsa
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इवेंट में की शिरकत
इस ग्रैंड इवेंट में अनबन की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाथ पकड़कर एंट्री ली। साथ ही इस दौरान दोनों का लुक काफी रॉयल था।

Deepika and ranveer singh
आलिया भट्ट ने भी NMACC में की एंट्री
इस ग्रैंड इवेंट में आलिया भट्ट भी एंट्री करती हुई नजर आईं, इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Alia bhatt in NMACC
आर्यन खान और सुहाना
अंबानी फैमिली के इस इवेंट में शाहरुख खान की फैमिली यानी गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान के साथ खींची गई तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है।

ARYAN KHAN AND SUHANA
रजनीकांत ने भी इस इवेंट में की एंट्री
साउथ स्टार रजनीकांत ने भी इस इवेंट में एंट्री की और अपने अंदाज से फैंस को खुश कर दिया।

RAJNIKANAT
नीता अंबानी ने दिया खास परफॉर्मेंस
साथ ही अब इस इवेंट का एक इनसाइड वीडियो सामने आ गया है, जिसमें नीता अंबानी को ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ में एक खास परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये परफॉर्मेंस फैंस का दिल जीत रहा है और इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड फेमस टॉप मॉडल जीजी हदीद ने लूटी लाइमलाइट
साथ ही इस इवेंट में विदेशी नामचीन हस्तियों ने भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। इस खास आयोजन में वर्ल्ड फेमस टॉप मॉडल जीजी हदीद ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
अमेरिकी मॉडल और फैशन आइकॉन जीजी हदीद ने अपने ग्लैमरस अंदाज से इस इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी है। बता दें कि यह पहली बार है जब जीजी हदीद इंडिया में किसी इवेंट में नजर आई हैं, ऐसे में शो की लाइमलाइट लूटना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी।
और पढ़िए – Priyanka Chopra Upcoming Web Series: ‘सिटाडेल’ में दिखा प्रियंका चोपड़ा का कातिलाना अंदाज, जानें कब और कहां रिलीज होगी सीरीज?
एयरपोर्ट स्पॉट हुए टॉम हॉलैंड और जेंडाया
वहीं, हॉलीवुड स्टार कपल और स्पाइडर-मैन स्टार्स टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहली बार मुंबई पहुंचे। कलिना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के तुरंत बाद दोनों की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जेंडाया कैमरे की ओर देख मुस्कुराईं और फिर टॉम के साथ एक कार में बैठकर चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के लॉन्च में शामिल होने के लिए भारत आए हैं, लेकिन अभी तक इस कपल को इवेंट में स्पॉट नहीं किया गया है।