पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में भारतीय वायुसेना की एयर स्टाइक पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं रात से ही लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं।
आज हमारे शुभम की आत्मा को शांति मिली है। आज हमारे जख्मों पर मरहम लगा है। पहले दिन से हम कह रहे थे कि पाकिस्तान जैसे दुष्ट देश को इस तरीके की करवाई की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे भरोसे और संकल्प को पूरा किया। हमारे बेटे शुभम की आत्मा जहां भी होगी। सभी 27 जान गंवाने वालों को शांति मिलेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमेशा करवाई होनी चाहिए। जब से पाकिस्तान पर हमले की खबर परिवार ने सुनी है, पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।
#WATCH | #OperationSindoor | Sanjay Dwivedi, father of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, “I am continuously watching the news. I salute the Indian army and thank PM Modi, who listened to the pain of the country’s people. The way the Indian… pic.twitter.com/QWJ5HYYihI
— ANI (@ANI) May 7, 2025
---विज्ञापन---
शुभम द्विवेदी के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी कहते हैं कि 22 अप्रैल को जब हमारे बेटे की जान गई तो हमने कहा था कि हमारे देश में क्रांति आने वाली है और हमें यकीन था कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज सेना ने हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
#WATCH | #OperationSindoor | Manoj Dwivedi, relative of Shubham Dwivedi who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, “On 22nd April, when our child lost his life, we said that a revolution is going to come in our country, and we were sure that PM Modi will take the… pic.twitter.com/vTxF12huz0
— ANI (@ANI) May 7, 2025