Saif Ali Khan: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके बांद्रा वाले घर पर जानलेवा हमला हुआ। चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अपने बचाव में सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया। इस हादसे में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए, उनके हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। हालांकि अब सैफ की सर्जरी हो चुकी है और वो खतरे से बाहर हैं। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनसे मिलने के लिए पूरा परिवार। सैफ को अस्पताल वक्त से पहुंचाने का सारा श्रेय अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को जाता है। आइए जान लेते हैं कैसे…
चोरी का था इरादा
सैफ अली खान के घर में बीती रात करीब 2 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति घुसा जिसने सैफ पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें समय पर बेटे इब्राहिम ने अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में सैफ से मिलने के लिए पूरा परिवार आया, सभी काफी टेंशन में नजर आए, वहीं करीना का भी हाल बुरा था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में रह गया था चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर का शॉकिंग खुलासा
बेटे इब्राहिम ने पहुंचाया पिता को अस्पताल
सैफ अली खान के साथ जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वो अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के अलावा स्टाफ मेंबर के साथ घर पर ही थे। कथित तौर पर हमले के बाद खून से लथपथ सैफ को लीलावती अस्पताल उनके और अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान ने ही पहुंचाया। सैफ को ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उस वक्त अस्पताल में एक भी ड्राइवर मौजूद नहीं था।
करीना से लेकर सारा तक पहुंचे अस्पताल
अभिनेता के साथ हुए हादसे के बाद पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई। सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कि ऐसी चाक चौबंद सिक्योरिटी के बाद सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता का क्या? वहीं सैफ से मिलने के लिए अस्पताल में करीना कपूर, करिश्मा कपूर के अलावा सारा अली खान आदि भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…