TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

World: पीएम मोदी ने फोन पर की ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवनिर्वाचित ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस के साथ फोन पर बात की। इस दौरान दोनों राजनेताओं के बीच कई गंभीर मुद्दों पर बात हुई। पीएमओ कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर पीएम ट्रस को बधाई दी। उन्होंने पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय […]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवनिर्वाचित ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस के साथ फोन पर बात की। इस दौरान दोनों राजनेताओं के बीच कई गंभीर मुद्दों पर बात हुई। पीएमओ कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर पीएम ट्रस को बधाई दी। उन्होंने पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की सराहना की। अभी पढ़ें 10 साल पहले जहां थी 50 फीट मोटी बर्फ की परत, आज वहां निकल आए पथरीले रास्ते अभी पढ़ें बॉर्डर से दूर जाने लगे भारत और चीन के सैनिक, बैठक में हुआ था तय आगे अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को ओर मजबूत करने की अपनी  प्रतिबद्ध दोहाराई। इसके अलावा रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, एफटीए वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में भारत के लोगों की ओर से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---