---विज्ञापन---

Couple की तेज आवाजों से परेशान आई दूसरे कमरे की पत्नी! कर दी शिकायत, लेकिन पति का रिएक्शन कर गया हैरान

Woman complained on couple loud voice: यहां दो बातें हैं एक ये कि होटल के कमरे में अपने पति के साथ रह रही उसकी पत्नी ने बराबर के कमरे से संबंध बनाने को लेकर तेज आवाजों के कारण शिकायत दी है और दूसरी यह कि इसी मामले पर पति ने अपनी पत्नी को prude कह […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 16, 2023 18:49
Share :
woman complain about young couple

Woman complained on couple loud voice: यहां दो बातें हैं एक ये कि होटल के कमरे में अपने पति के साथ रह रही उसकी पत्नी ने बराबर के कमरे से संबंध बनाने को लेकर तेज आवाजों के कारण शिकायत दी है और दूसरी यह कि इसी मामले पर पति ने अपनी पत्नी को prude कह दिया। प्रुड यानी वो व्यक्ति जो संबंध बनाने से जुड़ी किसी भी बात को लेकर शॉक्ड हो जाए, यानी बिना बात के किसी बात को बड़ा बना देना और उससे हैरान हो जाना।

महिला ने होटल स्टाफ से एक जोड़े के शोर-शराबे वाले संबंधों के बारे में शिकायत की थी। वहीं, उसने खुलासा किया है कि उसके पति ने ही उसे ‘प्रुड’ करार दिया था। तीन बच्चों की मां (38) ने अमेरिकी फोरम रेडिट (Reddit) पर पोस्ट कर बताया कि उसने ब्रिटिश जोड़े को जोरदार तरीके से संबंध बनाने के लिए लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि आवाज इतनी तेज थी कि आधी रात में ही उसकी नींद खुल गई थी।

---विज्ञापन---

पांच सितारा यूरोपीय रिज़ॉर्ट बेहतरीन तो था, लेकिन होटल की दीवारें जैसे आपस में ही जुड़ी होती हैं, वैसे ही वहां भी स्थिति थी। ऐसे में महिला और उसका 41 वर्षीय पति दिन में कमोबेश दो बार रोमांस की आवाज सुन पाते थे।

पति के रिएक्शन ने कर दिया हैरान

हालांकि, होटल के स्टाफ से शिकायत करने के बाद, महिला ने दावा किया कि उसके पति ने इस बात पर आपत्ति जताई कि उसने किस खराब तरीके से मामले को सबके सामने पेश किया। इतना ही नहीं पति ने बराबर के रूम में लड़की को ‘युवा, पतली और हॉट’ भी बताया। रेडिट पर इस स्टोरी को सुनने वाले यूजर पति की इस बात से दंग रह गए और उसे गंदा आदमी बताया, लेकिन कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे महिला को शिकायत नहीं करनी चाहिए थी।

---विज्ञापन---

पत्नी ने सुनाई आपबीती

महिला ने बताया कि वह और उसका पति पहले से ही अपने रिश्ते में एक मुश्किल स्थिति में थे, क्योंकि उनके बीच संबंध बहुत कम बन पाते थे। इस बीच उनके पति की उस लड़की पर की गई टिप्पणी को सुनना और अधिक दर्दनाक था।

उन्होंने बताया, ‘मैं अपने पति के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हूं, हम 14 साल से साथ हैं और बच्चों के बिना यह हमारी पहली यात्रा है। हमने यह यात्रा जिस कारण से की है उसका एक हिस्सा रिश्ते को फिर से मजबूत करना है। यह दो सप्ताह की यात्रा है और हम नौवें दिन पर हैं। हमने एक बार संबंध बनाए हैं।’

उन्होंने कहा कि हम अच्छे इंसान हैं, लेकिन जब से हमारे बच्चे हुए हैं तब से हमारा रोमांस एक मुद्दा रहा है। वे कहती हैं, ‘मेरे पति ने मुझसे कहा कि वह मुझसे प्यार करते हैं लेकिन अब उन्हें मैं रोमांस के रूप से आकर्षक नहीं लगती, जो परेशान करने वाली और दुखदायी बात है, क्योंकि पिछले तीन वर्षों में मेरा वजन 100 पाउंड से अधिक बढ़ गया है।’ वहीं, लोगों ने उनकी बात सुनकर खूब सपोर्ट में कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, ‘आपको घूमने की नहीं, थेरेपी की जरूरत है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 16, 2023 06:49 PM
संबंधित खबरें