TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

एलन मस्क चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले? X पर लगातार बढ़ रहे पार्टी के फॉलोअर्स

एलन मस्क चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले? X पर लगातार बढ़ रहे पार्टी के फॉलोअर्स

राजनीतिक पार्टी का ऐलान करते ही एलन मस्क चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
Will Elon Musk Contest in Election?: एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने राजनीतिक दल 'अमेरिका पार्टी' का ऐलान किया है। राजनीति में एलन मस्क की एंट्री की अमेरिका के सियासी गलियारों में खूब चर्चा भी हो रही है। पार्टी का ऐलान करते ही मस्क ने पार्टी का X हैंडल और टेलीग्राम अकाउंट भी बना दिया। X पर पार्टी के फॉलोअर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं। मस्क ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर राजनीति में आने का ऐलान किया। वहीं अब उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक X यूजर ने मस्क की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सवाल पूछ भी लिया कि वे अब मिड टर्म इलेक्शन 2026 लड़ेंगे या सीधे राष्ट्रपति चुनाव 2028 में अपनी और पार्टी की किस्मत आजमाएंगे तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने सिर्फ 2 शब्द लिखे कि नेक्सट ईयर। इसका मतलब यह है कि ट्रंप मिड टर्म इलेक्शन 2026 लड़ सकते हैं। [caption id="attachment_1244907" align="alignnone" ] Elon Musk Reply on Question[/caption]

ट्रंप को टक्कर देने को राजनीति में आए

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है। वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल के विरोधी हैं। वे ट्रंप की नीतियों के विरोधी हैं, इसलिए उन्होंने पहले DOGE छोड़ा। फिर ट्रंप प्रशासन से बाहर हुए। इस बीच ट्रंप और उनके बीच जुबानी जंग भी चली। अब ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होकर कानून बन गया तो उन्होंने ट्रंप को राजनीतिक टक्कर देने के लिए अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया, ताकि लोगों को तीसरे दल का ऑप्शन मिले। मस्क ने राजनीति में आने का फैसला लेने के लिए एक पोल कराया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोल पोस्ट किया। इस पोल में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें नई पार्टी चाहिए? इस पोल के जवाब में करीब 65 प्रतिशत लोगों ने हां कहा और 34 प्रतिशत लोगों ने न में जवाब दिया। लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन देखकर मस्क राजनीति में आ गए और अमेरिका पार्टी नामक राजनीतिक दल बनाया। पार्टी का ऐलान करने के बाद मस्क ने पोस्ट लिखी की अमेरिका पार्टी बनाई है, ताकि आपको अपनी आजादी वापस मिले।


Topics: