TrendingRepublic Day 2026Republic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

ब्रिटेन में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री को शराब पीने की इजाजत, जानिए क्या है वजह?

ब्रिटेन की संसद में आम दिनों में पानी पीने तक की अनुमति नहीं होती, लेकिन बजट पेश करते समय वित्त मंत्री को व्हिस्की, ब्रांडी या जिन जैसे पेय रखने की छूट मिलती है. यह परंपरा सदियों पुरानी है.

Credit: Social Media

ब्रिटेन की संसद अपने सख्त नियमों और परंपराओं के लिए जानी जाती है. यहां संसद के अंदर आमतौर पर किसी भी सांसद को खाने या पीने की इजाजत नहीं होती. यहां तक कि पानी पीने पर भी रोक है. लेकिन हर साल बजट पेश करने के दिन एक खास नियम लागू होता है, जिसमें ब्रिटेन के वित्त मंत्री को संसद के भीतर पेय पदार्थ रखने की अनुमति दी जाती है. हैरानी की बात ये है कि इस पेय में शराब भी शामिल हो सकती है.

सैकड़ों साल पुरानी है परंपरा

ब्रिटेन के वित्त मंत्री, जिन्हें वहां चांसलर ऑफ द एक्सचेकर कहा जाता है, बजट भाषण के दौरान व्हिस्की, ब्रांडी या जिन जैसी शराब अपने पास रख सकते हैं. ये परंपरा आज की नहीं बल्कि सैकड़ों साल पुरानी है. पुराने समय में बजट भाषण बहुत लंबे होते थे और माइक्रोफोन जैसी सुविधाएं नहीं थीं. ऐसे में वित्त मंत्री को घंटों ऊंची आवाज में बोलना पड़ता था, जिससे उनका गला सूख जाता था. उस दौर में पानी की जगह शराब को बेहतर माना जाता था, क्योंकि इससे गला साफ रहता था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जेम्स विल्सन से षणमुखम चेट्टी तक… 166 साल पुराना है बजट का इतिहास, जानिए- दिलचस्प किस्से

---विज्ञापन---

अब क्या बदलाव आया?

इसी वजह से संसद ने वित्त मंत्री को बजट भाषण के दौरान पेय पदार्थ रखने की विशेष अनुमति दी. धीरे-धीरे ये एक परंपरा बन गई. इतिहास में कई वित्त मंत्रियों को बजट भाषण के दौरान शराब पीते देखा गया है. कुछ मंत्री व्हिस्की पसंद करते थे, तो कुछ ब्रांडी या जिन. हालांकि समय के साथ इस परंपरा में बदलाव भी आया है. अब ज्यादातर वित्त मंत्री शराब की जगह पानी पीना पसंद करते हैं. खासतौर पर पिछले कुछ सालों में ये देखा गया है कि बजट भाषण के दौरान शराब का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया है. इसका कारण पब्लिक इमेज और स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता है.

ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड के बाद अब फ्रांस की शराब पर आया ट्रंप का दिल? राष्ट्रपति मैक्रों को दी 200% टैरिफ की धमकी


Topics:

---विज्ञापन---