Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

‘राष्ट्रपति मादुरो को क्यों किया था गिरफ्तार?’, वेनेजुएला हमले पर ट्रंप ने दावोस के मंच पर तोड़ी चुप्पी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच से वेनेजुएला के भविष्य को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के 18 दिन बाद ट्रंप ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सेना के हमले के बारे में खामोशी तोड़ते हुए बयान दिया.

Trump breaks silence on Venezuela attack: "वेनेजुएला अब शानदार ढंग से अच्छा प्रदर्शन करेगा. हम उनकी मदद कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पैसा सही तरीके से इस्तेमाल हो. यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच से दिया. 18 दिन पहले वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर भी ट्रंप ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के अनुसार, यह मिशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन और सैन्य इकाइयों का संयुक्त प्रयास था. मादुरो और फ्लोरेस फिलहाल मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद के आरोपों में अमेरिकी हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ग्रीनलैंड को सिर्फ अमेरिका ही बचा सकता है…’, दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप

---विज्ञापन---

वेनेजुएला के 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' की भूमिका में ट्रंप

79 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ने स्पष्ट किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका वेनेजुएला के प्रति एक नए दृष्टिकोण पर काम कर रहा है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्हें वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में दर्शाया गया है. इस पोस्ट के अनुसार, वे जनवरी 2026 से इस पदभार को संभाल रहे हैं. ट्रंप ने कहा, अमेरिका वेनेजुएला का संचालन तब तक करेगा जब तक हम वहां एक सुरक्षित परिवर्तन सुनिश्चित नहीं कर लेते. अब कई प्रमुख तेल कंपनियां वेनेजुएला में प्रवेश कर रही हैं और अमेरिका ने 50 मिलियन बैरल तेल का अधिग्रहण किया है.

---विज्ञापन---

तेल संसाधनों पर नियंत्रण और आर्थिक योजना

ट्रंप ने वेनेजुएला के विशाल तेल संसाधनों को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद से अमेरिका ने पहले ही 50 मिलियन बैरल तेल का अधिग्रहण कर लिया है. वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल 'प्रतिबंधित तेल' सौंपेगी. इस बिक्री से होने वाले धन को ट्रंप खुद नियंत्रित करेंगे ताकि इसका लाभ वेनेजुएला और अमेरिका दोनों के नागरिकों को मिल सके. ऊर्जा सचिव क्रिस राइट को इस योजना को तत्काल लागू करने और तेल को सीधे अमेरिकी डॉक तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: दावोस में ही क्यों जुटते हैं दुनिया के ताकतवर नेता? जानिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में किन मुद्दों पर होती है चर्चा


Topics:

---विज्ञापन---