TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

14 में शादी, 15वें साल में मां… ‘तालिबानी’ पाबंदियों से निकली ‘बालिका वधू’ कैसे बनीं टॉप बॉडीबिल्डर

who is roya karimi: अफगानिस्तान की 'तालिबानी' पाबंदियों की बीच 14 की उम्र में शादी और 15वें साल में मां बन चुकी युवती रोया करीमी आज यूरोप की टॉप बॉडी बिल्डर में से एक हैं. अफगानिस्तान से भागी बालिका बधू रोया करीमी का टॉप बिल्डर बनने का यह सफर आसान नहीं रहा. अब करीमी की चर्चा वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हो रही है.

who is roya karimi: यूरोप की टॉप बॉडी बिल्डर में से एक रोया करीमी नार्वे को स्पेन के बार्सिलोना में रही वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में रिप्रेजेंट कर रही हैं. रोया करीमी की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वह मूलरूप से अफगानिस्‍तान से ताल्लुक रखती हैं और छोटी उम्र में दुल्हन और नाबालिग ही बच्चे की मां बन गई थीं. जिंदगी में कुछ बड़ा करने की चाहत में रोया ने किस्मत से समझौता नहीं किया और अपनी जी तोड़ मेहनत से बॉडी बिल्डिंग में उस मकाम तक पहुंच गईं, जिसका सब सपना देखते हैं और रोया करीमी ने वो कर दिखाया.

रोया करीमी की सफलता के किस्से

30 साल की उम्र में रोया करीमी स्टोपेरिएट ओपन बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड जीत चुकी हैं. उसके बाद रोया ने नॉर्वे क्लासिक 2025 चैंपियनशिप भी जीती. यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेकर अपनी गजब फिटनेस और सादगी से सभी को चौंका दिया. इसी चैंपियनशिप को जीतकर रोया करीमी ने वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Net Worth: क‍ितनी है बिहार के CM नीतीश की संपत्ति, प्रॉपर्टी और इनकम; जानें

---विज्ञापन---

रोया करीमी का बैकग्राउंड दूसरों के लिए प्रेरणादायक

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जन्मी रोया करीमी का परिवार सख्त नियमों वाला था. महज 14 की उम्र में रोया करीमी का निकाह कर दिया गया. रोया करीमी ने किस्मत के लिखे को स्वीकारा की था कि अगले साल छोटी उम्र में ही रोया एक बच्चे की मां बन गई. यह अफगानिस्तान में 2011 का समय था, जब भले ही तालिबान का शासन नहीं था, लेकिन अफगानिस्तान में महिलाओं को 'तालिबानी' नियमों का ही सामना करना पड़ता था. रोया भी इन्हीं पाबंदियों का शिकार हुई और उसने अफगानिस्तान से भागने का फैसला किया और भाग निकली.

नॉर्वे में बदली जिंदगी, कोच से रचाई शादी

अफगानिस्तान से भागी रोया को यूरोप के देश नार्वे में शरण मिली, जहां पढ़ाई दोबारा शुरू की और नर्सिंग फील्ड में आगे बढ़ी. नर्सिंग करियर को अपनाया और धीरे-धीरे बॉडी बिल्डिंग में अभ्यास करने लगी. खुद इंटरव्यू में रोया ने माना था कि नर्सिंग के व्यस्त शेडयूल के बीच बॉडी बिल्डिंग उन्होंने केवल शारीरिक फिटनेस के लिए शुरू की थी. शरीर को फिट-फिट करते करते कब रोया बॉडी बिल्डिंग में रम कर अपने दुख दर्द भूल गई, उसे पता ही नहीं चला. इसी बीच 2024 में रोया ने नर्सिंग करियर छोड़ बॉडी बिल्डिंग को करियर बना लिया. मात्र 18 महीने की ट्रेनिंग के बाद रोया ने कर दिखाया. बॉडी बिल्डिंग कोच कमल जलालुद्दीन से रोया ने शादी की. बॉडी बिल्डिंग की ड्रेस को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं, लेकिन उन्होंने इसकी कभी परवाह नहीं की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नयनतारा के पत‍ि व‍िग्‍नेश श‍िवन? पत्‍नी को बर्थडे पर ग‍िफ्ट में दी 10 करोड़ की Rolls-Royce; कहां से होती है कमाई, जानें


Topics:

---विज्ञापन---