White House trade adviser Peter Navarro has again attacked India: अमेरिकी सरकार में ट्रेड एडवाइजरी पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है। दरअसल, इस बार उन्होंने सोमवार को हुई पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हुई बैठक पर बड़ा बयान दिया है।
नवारो ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारत को रूस नहीं अमेरिका की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सरकार को मास्को से सस्ते दामों पर कच्चा तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए। नवारो ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की SCO समिट में हुई मुलाकात को 'शर्मनाक' करार दिया।
---विज्ञापन---
चीन और रूस को बताया तानाशाह, पीएम मोदी को दी ये नसीहत
नवारो ने आगे कहा कि यह शर्मनाक है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग जैसे दो बड़े तानाशाही नेताओं के साथ नजदीकी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी क्या सोच रहे हैं? हम उम्मीद करते हैं कि वे समझेंगे कि भारत को हमारे, यूरोप और यूक्रेन के साथ होना चाहिए, न कि रूस के साथ। बता दें नवारो पहले भी भारत को अपने बयानों से धमकी दे चुके हैं।
---विज्ञापन---
पहले भी उठाए थे सवाल, मुनाफाखोरी के बारे में दिया था ये बयान
इससे पहले भी नवारो ने तियानजिन में हुई पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बैठक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता कि मोदी पुतिन और शी जिनपिंग के साथ क्यों नजदीकी बढ़ा रहे हैं? मैं भारतीय लोगों से कहना चाहूंगा कि वे समझें कि यहां क्या हो रहा है। ब्राह्मण भारत के लोगों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है।
ट्रंप के टैरिफ का भारत के कारोबारियों पर ये पड़ा असर
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिससे इंडिया के फार्मा, कालीन, ज्वेलरी समेत अन्य सामान के निर्यात पर असर पड़ा है। इन सामानों के निर्यात पर खर्च बढ़ा है, जिससे कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। बता दें ट्रंप के टैरिफ पर भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इस सब के बीच व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजरी पीटर नवारो भारत की विदेश नीति और पीएम मोदी पर लगातार तीखे बयान दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप को लगा झटका! भारत दौरे पर जर्मनी के विदेश मंत्री, अमेरिका की अपील को किया खारिज