Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

70 साल के पुतिन की ‘जवानी’ का खुला राज, रेगुलर कराते हैं Botox और लेते हैं इंजेक्शन

What is the secret of Vladimir Putin’s youth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 70 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं। हर कोई उनके जवान रहने के राज को जनना चाहता है कि आखिर वो ऐसा क्या करते हैं जिससे वो इस उम्र में भी जवान नजर आते हैं। इसी को लेकर यूके की […]

What is the secret of Vladimir Putin's youth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 70 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं। हर कोई उनके जवान रहने के राज को जनना चाहता है कि आखिर वो ऐसा क्या करते हैं जिससे वो इस उम्र में भी जवान नजर आते हैं। इसी को लेकर यूके की न्यूज वेबासाइट 'द सन' ने उनके जवान रहने का राज खोला है। द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुतिन जवान दिखने के लिए रेगुलर बोटॉक्स और फिलर्स इंजेक्शन लेते हैं। साथ ही पुतिन 10 साल से अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाते रहे हैं। इसके चलते वो पहले के मुकाबले ज्यादा जवान दिखते हैं।

पुतिन लेते हैं रेगुलर बोटॉक्स और फिलर्स इंजेक्शन

द सन ने ब्रिटेन के प्रमुख कॉस्मेटिक सर्जन जेरार्ड लाम्बे के हवाले से कहा कि इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि पुतिन ने अपने रूप को बेहतर बनाने के लिए वर्षों तक कई प्रक्रियाएं अपनाईं। 2011 से अबतक की उनकी तस्वीरों को देखा जाए तो उनके चेहरे पर साफ बदलाव देखा जा सकता है। द सन ने जेरार्ड लाम्बे के हवाले से कहा कि पुतिन के चेहरे को देखकर साफ संकेत मिलता है कि वो रेगुलर बोटॉक्स और फिलर्स इंजेक्शन लेते हैं।

पुतिन के अपीयरेंस में नाटकीय बदलाव दिखने को मिला

जेरार्ड लाम्बे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पुतिन के अपीयरेंस में नाटकीय बदलाव दिखने को मिला है। इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे पर दवा का इस्तेलाल किया है। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उम्र और तनाव के कारण भी ऐसा है।

पुतिन के चेहरे की आकृति में सबसे ज्यादा बदलाव चीक फिलर्स के कारण

उन्होंने आगे कहा कि पुतिन के चेहरे की आकृति में सबसे ज्यादा बदलाव चीक फिलर्स के कारण हैं। यह सिर्फ बोटॉक्स और फिलर्स नहीं हैं, जिन्हें पुतिन के सूजे हुए चेहरे से जोड़ा जाता है। बहरहाल, कई लोग दावा करते हैं कि वह स्टेरॉयड ले रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह अपनी मर्दाना काया को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं या अपने 'रयूमर कैंसर' के इलाज के लिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.