---विज्ञापन---

घर पर कर रहे वर्कआउट, तो सावधान हो जाएं! वेटलिफ्टर की लापरवाही ने ली उनकी जान

Weightlifter Killed Due To Bar Fell On His Neck: घर पर वर्कआउट के दौरान लापरवाही एक वेटलिफ्टर की जान पर भारी पड़ गई। एक्सरसाइज करने के दौरान 60 किलोग्राम वजन वाला बार अचानक वेटलिफ्टर की गर्दन पर गिर गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मामला ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स का बताया जा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 20, 2023 08:44
Share :
Weightlifter killed due to bar fell on his neck

Weightlifter Killed Due To Bar Fell On His Neck: घर पर वर्कआउट के दौरान लापरवाही एक वेटलिफ्टर की जान पर भारी पड़ गई। एक्सरसाइज करने के दौरान 60 किलोग्राम वजन वाला बार अचानक वेटलिफ्टर की गर्दन पर गिर गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मामला ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स का बताया जा रहा है।

मृतक वेटलिफ्टर 61 साल के कार्ल ह्यूज अपने काम में काफी माहिर बताए जाते थे। घटना के दौरान वे अपने बेडरूम में लोहे की बार को उठाने के दौरान उसके नीचे दबे पाए गए। कहा जा रहा है कि कार्ल बार के साथ अकेले ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान वे फ्रीक स्लिप में फंस गए।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी पड़ोसी गिल एम्बलटन को तब मिली, जब वे कार्ल के घर गईं। जब गिल ने देखा कि कार्ल के घर के बाहर उनका अखबार पड़ा है, तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। जब पुलिस कार्ल के घर के अंदर पहुंची तो उन्हें मृत पाया गया।

डॉक्टर ने ये बताया मौत का कारण

जांच के दौरान पता चला कि कार्ल बेडरूम में वेट बेंच पर लेटे थे और उनकी गर्दन पर बारबेल थी। पैथोलॉजिस्ट डॉ. ज़ैन मेहदी ने मौत का कारण गर्दन पर बार से दबाव पड़ने के कारण दम घुटना बताया। डॉक्टर ने बताया कि कार्ल के शरीर में किसी पदार्थ की जांच के लिए सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, कार्ल का घर उत्तरी वेल्स के रोस-ऑन-सी में है। कार्ल की मौत की खबर के बाद उनके पड़ोसी स्तब्ध हैं। पड़ोसी अल्बर्ट किर्क ने कहा कि घटना उस वक्त हुई, जब मैं छुट्टियों पर गया था। मैंने सुना कि कार्ल अपने घर पर मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि हमारे बीच बस हाय-हैलो होता था। मैं उसे उसके फ्लैट से बाहर जाते या वापस अंदर आते देखता था। वह खुद को अपने तक ही सीमित रखता था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 20, 2023 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें