Watch Video People Started Barking Railway Station: आप कहीं यात्रा के लिए जा रहे हों, इस दौरान एक जगह जुटे सैंकड़ों लोग आपको एक साथ भौंकते हुए दिखाई दें तो आप कैसा महसूस करेंगे? निश्चित तौर पर ये अजीब हरकत देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर माजरा क्या है?
दरअसल, बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लात्ज रेलवे स्टेशन पर हाल ही में इस तरह का मामला सामने आया। पूरा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में करीब एक हजार लोग रेलवे स्टेशन के बाहर एकजुट दिख रहे हैं, जो अचानक भौंकने लगे।
Hundreds of people who identify as dogs gathered at the Potsamer Platz railroad station, in central Berlin, on Tuesday for a meeting organized by a group called 'Canine Beings' which advocates for the rights of people who identify as #dogs.
Germany. pic.twitter.com/n3Wj13SeIC— Funny News Hub (@Funnynewshub) September 20, 2023
---विज्ञापन---
रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों की मानें तो ये न सिर्फ सामूहिक रूप से भौंक रहे थे, बल्कि आपसे कुत्तों की तरह भौंककर बातचीत भी कर रहे थे। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के बाहर सामूहिक रूप से कुत्ते की तरह भौंक रहे लोग ट्रांस-प्रजाति के हैं। ट्रांस प्रजाति के लोग दावा करते हैं कि वे इंसानों की तरह नहीं, बल्कि कुत्ते की तरह महसूस करते हैं।