---विज्ञापन---

Watch Video: आप भारतीय…सबसे खराब ग्राहक हैं… सिंगापुर में कैब ड्राइवर ने भारतीय महिला पर की नस्लीय टिप्पणी

Cab driver Racial Remarks Against Indian woman Singapore: सिंगापुर में एक कैब ड्राइवर और महिला यात्री के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैब का ड्राइवर महिला पर नस्लीय टिप्पणी भी करता है। ड्राइवर महिला से कहता है कि आप भारतीय हो… मैं चीनी हूं। आप सबसे…खराब ग्राहक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 25, 2023 09:03
Share :
Cab driver Racial Remarks Against Indian woman Singapore
Cab driver In Singapore

Cab driver Racial Remarks Against Indian woman Singapore: सिंगापुर में एक कैब ड्राइवर और महिला यात्री के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैब का ड्राइवर महिला पर नस्लीय टिप्पणी भी करता है। ड्राइवर महिला से कहता है कि आप भारतीय हो… मैं चीनी हूं। आप सबसे…खराब ग्राहक हो।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार कैब ड्राइवर और महिला के बीच विवाद कैब बुक करते समय महिला द्वारा डाले गए गलत पते के बाद हुई। इसके बाद महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा गलती से ऐप पर गलत सूचना डाल दी गई थी। इसके बाद कैब का ड्राइवर मुझ पर भड़क गया। उसने मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की। उसने मुझे कहा कि आप भारतीय हैं…मैं चीनी हूं। लोग जानते हैं कि आप भारतीय हैं मैं चीनी हूं। आप सबसे…सबसे खराब ग्राहक हैं।

---विज्ञापन---

महिला ने अपनी पहचान सिंगापुर-यूरेशियन के रूप में बताई। महिला ने कहा कि मैं सिंगापुर यूरेशियन हूं भारतीय नहीं। महिला ने आगे कहा कि वैसे वह सिंगापुर-भारतीय भी हैं लेकिन आप नस्लवादी हैं।

महिला की बेटी पर भी की टिप्पणी

कैब ड्राइवर यहीं नहीं रूका उसने महिला यात्री की बेटी पर भी टिप्पणी की। महिला ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में बेटी के बारे में बात की और उसे शर्मिंदा किया। ड्राइवर ने कहा कि आपका बच्चा 1.35 मीटर से कम लंबा है…आप मुझसे बहस न करें, मीटर तो 1.35 ही है। इस पर महिला ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि शिकायत करना अच्छी बात है क्योंकि आप बहुत अवैध हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 25, 2023 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें