---विज्ञापन---

विवेक रामास्वामी के बयान पर भड़की निक्की हेली, कहा- मेरी फैमिली से दूर रहो

Vivek Ramaswamy taunt on Nikki Haley: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 9, 2023 17:48
Share :

Vivek Ramaswamy taunt on Nikki Haley: भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली पर जमकर निशाना साधा है। टिकटॉक पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए रामास्वामी ने यह भी कहा कि हेली की बेटी ने चीनी माइनर वीडियो ऐप का इस्तेमाल किया था। उन्होंने हेली से कहा, हो सकता है कि आप पहले अपने परिवार का ख्याल रखना चाहें, इस पर हेली ने पलटवार करते हुए कहा, तुम बिल्कुल बेकार हो…मेरी फैमली से दूर रहो। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए तीसरी बहस के दौरान रामास्वामी ने हेली के संदर्भ में यह बयान दिया।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, मेरी बेटी को अपने शब्दों से दूर रखो। इसके अलावा, हेली के बेटे, नलिन हेली ने एक्स पर बताया और कहा कि रामास्वामी का बयान हताश करने वाला था, उन्होंने कहा कि उनकी बहन का टिकटॉक अकाउंट बहुत पहले हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें- पाब्लो पिकासो की ‘Woman With A Watch’ पेंटिंग की हुई निलामी, 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकी

इजराइल-हमास युद्ध पर रामास्वामी ने क्या कहा?

विवेक रामास्वामी से यह पूछे जाने पर कि वह नेतन्याहू से युद्ध के बीच क्या कहेंगे, उन्होंने कहा, मैं बीबी से कहूंगा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार और जिम्मेदारी है। मैं उनसे कहूंगा कि वह अपनी दक्षिणी सीमा पर उन आतंकवादियों को मार गिराएं। हम भी हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजरायल के चौतरफा हमले का समर्थन किया और कहा कि वह प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी साउथ सीमा पर आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 09, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें