Viral Video: पश्चिम बंगाल में धू-धू कर जला रेलवे स्टेशन, आग की लपटें देख लोगों में मची भगदड़
Fire At Railway Station: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आज उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब आग की लपटे स्टेशन से उठने लगी। अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आनन- फानन में पहले आग को बुझाने के लिए कोशिश की गई। लेकिन आग देखते ही देखते बढ़ने लगी। जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुटी हुई है।
अचानक आग लगने से मची भगदड़
अचानक आग लगने से रेलवे स्टेशन में मौजूद कर्मचारी भी इधर-उधर भागने लगे। अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त आग लगी उसे वक्त रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं थी और यात्री भी कम संख्या में थे। वही अभी आग लगने के कर्म का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े: ग्वालियर चंबल की 12 सीटें बागियों के चलते फंसी, देखें किन 4 सीटों पर कांग्रेस, 8 पर BJP के दिग्गजों को कांटे की टक्कर
यह भी पढ़े: पांच साल में दो करोड़ खर्चे, फिर भी कुत्तों के काटने के चर्चे, महज 23 दिनों में डॉग बाइट के केस 500 के करीब
कुछ समय पहले भी स्टेशन पर लगी थी आग
वही अभी बीते दिनों कानपुर के बिल्हौर में भी अचानक चलती ट्रेन में पहियों में आग लग गई थी। जिसे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। आनंन- फानन में ट्रेन को रोकाकर यात्रियों को ट्रेन से निकाला गया। हालांकि इस हादसे में भी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की बात सामने नहीं आई थी लेकिन आए दिन ट्रेनों और स्टेशनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है वहीं रेलवे विभाग द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाते हैं। वही रेलवे स्टेशनों में आग से लड़ने के इंतजामों की बात की जाए तो हमेशा खामियां ही पाई जाती हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.