Fire At Railway Station: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आज उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब आग की लपटे स्टेशन से उठने लगी। अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आनन- फानन में पहले आग को बुझाने के लिए कोशिश की गई। लेकिन आग देखते ही देखते बढ़ने लगी। जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुटी हुई है।
वही अभी बीते दिनों कानपुर के बिल्हौर में भी अचानक चलती ट्रेन में पहियों में आग लग गई थी। जिसे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। आनंन- फानन में ट्रेन को रोकाकर यात्रियों को ट्रेन से निकाला गया। हालांकि इस हादसे में भी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की बात सामने नहीं आई थी लेकिन आए दिन ट्रेनों और स्टेशनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है वहीं रेलवे विभाग द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाते हैं। वही रेलवे स्टेशनों में आग से लड़ने के इंतजामों की बात की जाए तो हमेशा खामियां ही पाई जाती हैं।