TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Video: चलते विमान में अचानक खुल गया गेट, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Video: चलती फ्लाइट में अचानक गेट खुलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना रूस के साइबेरिया की है। खास बात यह है कि यहां तापमानल -40 डिग्री तक रहता है। जब गेट खुला तो ठंडी हवा से विमान में मौजूद लोगों की हालत खराब हो […]

विमान का गेट खुल गया
Video: चलती फ्लाइट में अचानक गेट खुलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना रूस के साइबेरिया की है। खास बात यह है कि यहां तापमानल -40 डिग्री तक रहता है। जब गेट खुला तो ठंडी हवा से विमान में मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई। और पढ़िए – क्या फिर से दस्तक देने वाली है मंदी… जानें वर्ल्ड बैंक की लेटेस्ट रिपोर्ट में क्या है अनुमान?

विमान में 25 यात्री सवार थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 9 फरवरी की है। हादसे के दौरान विमान में 25 यात्री थे। जानकारी के मुताबिक एयरो एंटोनोव-26 प्‍लेन नामक प्लेन साइबेरिया के मगन से मगाडन के लिए रवाना हुआ था। अचानक उसका कार्गों गेट खुल गया और तेज हवा उसके अंदर आने लगी। वीडियो में एक यात्री इस पूरी घटना का वीडियो बनाते दिख रहा है। पीछे प्लेन में पर्दे तेज हवा के कारण हिल रहे हैं। और पढ़िए – भयंकर महंगाई से जूझ रहा भारत का ये पड़ोसी देश, इतने लोगों की जा चुकी जान

इमरजेंसी घोषित की गई

घटना के बाद पायलट न सुझबुझ का परिचय दिया और प्लेन को वापस मगन में लैंड किया। सभी यात्री सुरक्षित है। कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई थी। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जब प्लेन ने वापस सुरक्षित लैंडिंग की तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस पूरे हादसे की स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है। और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---