TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

VIDEO: जो बाइडेन की पत्नी ने इस शख्स को सरेआम किया किस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Jill Biden kiss: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जिल बाइडेन अमेरिका के उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ को किस करती दिख रही हैं। फॉक्स न्यूज ने ये रिपोर्ट जारी की है। नेशनल कैपिटल में मंगलवार की […]

Jill Biden kiss: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जिल बाइडेन अमेरिका के उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ को किस करती दिख रही हैं। फॉक्स न्यूज ने ये रिपोर्ट जारी की है। नेशनल कैपिटल में मंगलवार की रात राष्ट्रपति बिडेन ने दूसरी बार 'स्टेट ऑफ द यूनियन' को संबोधित किया। इस दौरान यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन समेत उपराष्ट्रपति के पति भी वहां मौजूद थे। कहा जा रहा है कि जो बाइडेन के संबोधन के खत्म होने के बाद जिल बाइडेन ने हैरिस के पति डग एम्हॉफ को किस किया। और पढ़िए –Turkey Bhookamp News: तुर्की में लोगों को बचा रही है जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो की भारतीय टीम, जानें कैसे कर रहा है मदद जिल बाइडेन के किस करने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "जिल बाइडेन ने अभी कमला हैरिस के पति को होठों पर किस किया। एक अन्य यूज़र ने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा? एक अन्य ने लिखा, जिल बाइडेन और कमला के पति के साथ स्टेट ऑफ द यूनियन की शुरुआत, किस के साथ।" और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake: चमत्कार… मलबे में गूंजी किलकारी, 10 घंटे बाद नवजात को सुरक्षित निकाला

संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति क्या बोले?

अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में रिपब्लिकनों का बहुमत होने के बाद विभाजित संसद में राष्ट्रपति जो बाइडेन के संबोधन का यह पहला अवसर था, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन से सहयोग का आह्वान किया गया। बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोरोना और व्लादिमिर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---