TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: बोइंग प्लेन के इंजन में लगी आग, 300 से ज्यादा यात्रियों में मचा हड़कंप

Emergency Landing of Flight: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट आने के बाद बोइंग कंपनी के प्लेन सवालों के घेरे में हैं। वहीं अब एक और बोइंग प्लेन के इंजन में आग लगने की घटना हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आइए जानते हैं कि घटनाक्रम कहां हुआ और क्या असर पड़ा?

प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पायलट ने यात्रियों की जान बचाई।
Emergency Landing of Flight: फ्लाइट आसमान में थी कि अचानक प्लेन के इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं, जिन्हें देखकर फ्लाइट में सवार 300 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, तब यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान में जान आई। एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही इमरजेंसी गेट से पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया गया और विमान में लगी आग बुझाई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

अटलांटा के लिए रवाना हुई थी फ्लाइट

बता दें कि डेल्टा एयरलाइंट की फ्लाइट DL446 अटलांटा के लिए रवाना हुई थी। बोइंग कंपनी का 767-400 प्लेन था, जिसके इंजन में अचानक आग लग गई थी। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग लॉस एंजिल्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई थी। फ्लाइट में करीब 280 यात्री सवार थे। यात्रियों के अलावा 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स थे। हालांकि विमान में आग लगने का कारण पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्लेन करीब 25 साल पुराना है। बोइंग के इस मॉडल में 2 जनरल इलेक्ट्रिक इंजन CF6 लगे हैं।

यात्रियों ने बताई घटना की आंखों-देखी

यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने खिड़की से इंजन से निकलती आग की लपटें देखीं और क्रू मेंबर्स को बताया। क्रू मेंबर्स ने पायलट से बात की तो उन्होंने इंजन में आग लगने की पुष्टि की। पायलट ने ATC से संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। अनुमति मिलते ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप कराया गया। हालांकि यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा, लेकिन क्रू मेंबर्स ने उनकी काउंसिलिंग करके उन्हें राहत दिलाई। यह भी पढ़ें: अहमदाबाद जैसे विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था विमान

12 जून को क्रैश हुआ था बोइंग प्लेन

बता दें कि 12 जून 2025 का भारत में एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ था। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए टेकऑफ हुई थी। उड़ान भरते ही प्लेन BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत से टकराकर  गिर गया था। विमान में आग लगने से 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। पायलट और सभी क्रू मेंबर्स ने भी जान गंवाई थी। 19 आम लोग भी मारे गए थे। केवल एक यात्री रमेश विश्वास कुमार चमत्कारिक तरीके से बच गया था। हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी आ गई है।


Topics:

---विज्ञापन---