---विज्ञापन---

होटल कर्मचारी ने महिला को पानी में मिलाकर पिलाया वीर्य, कपल ने ठोंका मुकदमा

US Ritz-Carlton Hotel employee made woman drink semen mixed with water couple filed suit: अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कैलिफोर्निया में रिट्ज-कार्लटन होटल के कर्मचारी ने एक महिला को पानी में वीर्य मिलाकर दे दिया।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 30, 2023 18:38
Share :
US News, Ritz-Carlton Hotel, semen
US News

US Ritz-Carlton Hotel employee made woman drink semen mixed with water couple filed suit: अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कैलिफोर्निया में रिट्ज-कार्लटन होटल के कर्मचारी ने एक महिला को पानी में वीर्य मिलाकर दे दिया। महिला ने जब पानी पिया तो उसे स्वाद अजीब लगा। उसे शक हो गया। महिला की शिकायत पर होटल ने पानी की लैब टेस्टिंग कराई तो उसमें वीर्य के मिले होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कपल ने होटल पर मुकदमा ठोंका है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका यौन उत्पीड़न और शोषण किया गया। घटना के बाद उसे आघात पहुंचा है।

बेटी का बर्थडे मनाने पहुंचे थे होटल

जेन और जॉन डो नाम के कपल नवंबर में होटल में बेटी का बर्थडे मनाने गए थे। जेन का आरोप है कि रिट्ज-कार्लटन होटल में उसका स्वागत एक फाइव स्टार सुविधायुक्त होटल की तरह किया गया था। वहां उसने होटल के फ्रंट डेस्क से पानी की एक बोतल का ऑर्डर दिया। इससे पहले एक पुरुष कर्मचारी दरवाजे पर पांच बोतलें देने आया। इसके बाद वह शांति से सोने चली गई।

---विज्ञापन---

आधी रात उसे प्यास लगी तो उसने पानी की एक घूंट पी। तभी उसे एहसास हुआ कि पानी का स्वाद अजीब है। उसने अपने पति को जगाया और उन्होंने होटल प्रबंधन और बाद में पुलिस से संपर्क किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है जेन अपमानित, भयभीत, शर्मिंदा थी।

होटल ने कराया लैब टेस्टिंग

होटल ने कथित तौर पर पानी को परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा। उनके प्रवास के दो महीने बाद रिट्ज-कार्लटन के एक प्रतिनिधि ने जोड़े को फोन करके पुष्टि की कि पानी में वीर्य था। लेकिन जिम्मेदार स्टाफ सदस्य की पहचान करने या उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। वकील ने आरोप लगाया कि आरोपी कर्मचारी पकड़ में नहीं आया है। वह अपनी हरकतों से अनगिनत लोगों को अपवित्र कर सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंकौन है Shani Louk, जिसे हमास आतंकियों ने पहले नग्न कर घुमाया, अब आई मौत की खबर

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 30, 2023 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें