TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्या अब वेनेजुएला की कमान US के हाथ में? डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया वहां का ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’

सोशल मीडिया की इस पोस्ट ने उन अटकलों को और तेज कर दिया कि क्या अमेरिका अब सीधे तौर पर वेनेजुएला का शासन अपने हाथों में लेने वाला है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में दुनिया को चौंका दिया है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को वेनेजुएला का 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया है.

ट्रंप ने जो तस्वीर शेयर की है वह किसी विकिपीडिया के पेज के एडिटेड स्क्रीनशॉट जैसी है. हालांकि, विकिपीडिया के असली पेज पर ऐसी कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है. इस पोस्ट ने उन अटकलों को और तेज कर दिया कि क्या अमेरिका अब सीधे तौर पर वेनेजुएला का शासन अपने हाथों में लेने वाला है.

---विज्ञापन---

बता दें, 3 जनवरी 2026 को अमेरिका ने 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' चलाकर वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे. इसी दौरान अमेरिकी सैनिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को पकड़कर अमेरिका ले गए थे. मादुरो को फिलहाल न्यूयॉर्क ले जाया गया है, जहां उन पर नार्को-आतंकवाद, ड्रग तस्करी और हथियारों से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘कहीं देर ना हो जाए…’, वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप ने क्यूबा को धमकाया, तेल सप्लाई रोकने की भी दी धमकी

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया था. हालांकि, ट्रंप ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला को चलाएगा जब तक कि वहां एक सुरक्षित और उचित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला के बुनियादी ढांचे को ठीक करेंगी ताकि अमेरिका अपने निवेश की वसूली कर सके.


Topics:

---विज्ञापन---