Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आसिम मुनीर को अमेरिकी बुलावे पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की ये मांग

Asim Munir invitation from US: अमेरिका ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को बुलावा भेजा है। इसको लेकर अब भारत में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कुटनीतिक और सामरिक तौर पर इसे बड़ा झटका बताया है।

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Pic Credit- X)
Pakistan Army Chief US Visit: पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को अमेरिका की ओर से बुलावा आया है। अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर 14 जून को वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम आयाजित होगा। इसके लिए अमेरिका ने मुनीर को आमंत्रित किया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह खबर भारत के लिए कुटनीतिक और सामरिक तौर पर एक बड़ा झटका है।

अमेरिका की मंशा क्या है?

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'ये वही व्यक्ति है जिसने पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले भड़काऊ और उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। सवाल उठता है कि अमेरिका की मंशा क्या है? अभी अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख ने भी बयान दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान, अमेरिका का एक 'शानदार साझेदार' है। मोदी सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, ऐसे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख का अमेरिकी सेना दिवस में बतौर अतिथि शामिल होना निश्चित ही गंभीर चिंता का विषय है। ये भी पढ़ेंः कैसे हुआ अमेरिका-चाइना टैरिफ वॉर खत्म? ट्रंप के बाद व्हाइट हाउस ने भी की पुष्टि

भारत-पाकिस्तान को एक ही तराजू में देख रहा अमेरिका

जयराम रमेश ने आगे लिखा कि ट्रंप प्रशासन लगातार ऐसे बयान दे रहा है जिसके यही मायने निकाले जा सकते हैं कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में रखकर देख रहा है। अमेरिका सहित पूरी दुनिया को पाकिस्तान की आतंकवाद-समर्थक भूमिका से अवगत कराकर लौटे प्रतिनिधिमंडल का प्रधानमंत्री अभी स्वागत-सत्कार कर ही रहे हैं और उसी वक्त वॉशिंगटन डीसी से इस तरह की खबरें आ रही हैं, जो भारत की कूटनीतिक स्थिति को और असहज बनाती हैं।

सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए

ऐसे में प्रधानमंत्री को अब अपनी हठ और प्रतिष्ठा की चिंता छोड़कर एक सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, ताकि राष्ट्र अपनी सामूहिक इच्छा-शक्ति को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सके और देश के सामने एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत किया जा सके। दशकों की कूटनीतिक प्रगति को इतनी आसानी से कमजोर नहीं होने दिया जा सकता। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव के बाद आसिम मुनीर की यह पहली विदेश यात्रा है। मुनीर का अमेरिका जाना भारत के लिए एक झटके की तरह है। गौरतलब है कि इस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म दिन भी है। ऐसे में मुनीर का दौरा महत्वपूर्ण होने वाला है। अब देखने वाली बात यह है कि भारत की इस दौरे को लेकर क्या प्रतिक्रिया होगी? ये भी पढ़ेंः‘कट्टरपंथी और वामपंथी पागल हैं’, लॉस एंजेलिस में हिंसा-विरोध प्रदर्शन पर फिर बोले US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप


Topics:

---विज्ञापन---