---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका ने किया नई मिसाइल डिफेंस ‘गोल्डन डोम’ का ऐलान, क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार (20 मई, 2025) को कहा कि उन्होंने 175 बिलियन डॉलर के गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच के लिए एक डिजाइन का चयन किया है और चीन-रूस से खतरों को रोकने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 21, 2025 08:05

अमेरिका के के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिसाइल डिफेंस ‘गोल्डन डोम’ की घोषणा की है. ये मिसाइल डिफेंस इजरायल की ‘आयरन डोम’ की तरह हो सकती है.व्हाइट हाउस से बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि “गोल्डन डोम मेरे कार्यकाल के अंत तक चालू हो जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि रक्षा प्रणाली की कुल लागत लगभग 175 बिलियन डॉलर होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि जिस गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच की वह योजना बना रहे हैं, उसमें उपयोग होने वालीं “सभी चीजें” संयुक्त राज्य अमेरिका में ही बनाई जाएंगी। ट्रम्प ने आगे कहा कि कनाडा ने गोल्डन डोम परियोजना में शामिल होने में रुचि दिखाई है और अमेरिका इस प्रयास में अपने उत्तरी पड़ोसी का समर्थन करेगा।

---विज्ञापन---

जनरल माइकल गुएटलीन को बनाया मुखिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन और रूस से खतरों को रोकने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी रक्षा कार्यक्रम के निर्माण के प्रयास का नेतृत्व करने के लिए एक अंतरिक्ष बल जनरल की नियुक्ति की है। अमेरिकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकल गुएटलीन इस परियोजना के प्रमुख कार्यक्रम प्रबंधक होंगे।

क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि मैं अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा कवच बनाऊंगा। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस अत्याधुनिक प्रणाली के लिए आधिकारिक तौर पर आर्किटेक्चर का चयन कर लिया है।”

यह भी पढ़ें : ‘नरसंहार बंद करो…’, सीनेट में गाजा संघर्ष को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने प्रदर्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप का गोल्डन डोम कहीं अधिक विशाल है, जिसमें निगरानी उपग्रहों का एक विशाल नेटवर्क और हमलावर उपग्रहों का एक समर्पित बेड़ा है, जो प्रक्षेपण के तुरंत बाद दुश्मन की मिसाइलों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

First published on: May 21, 2025 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें