TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बेटी ने चाकू से 23 बार गोदकर ली मां की जान, अदालत ने ठहराया दोषी तो पिता ने कहा- पागल है ये

US Girl Found Guilty Who killed her Mother With skillet: अमेरिका में 23 साल की लड़की को उसकी मां की हत्या करने के लिए कोर्ट ने दोषी ठहराया है। आरोप है कि उसने पहले अपनी मां पर तवे से हमला किया। इसके बाद चाकू से 23 बार वार कर उनके शरीर को गोद डाला। इससे […]

Crime News
US Girl Found Guilty Who killed her Mother With skillet: अमेरिका में 23 साल की लड़की को उसकी मां की हत्या करने के लिए कोर्ट ने दोषी ठहराया है। आरोप है कि उसने पहले अपनी मां पर तवे से हमला किया। इसके बाद चाकू से 23 बार वार कर उनके शरीर को गोद डाला। इससे मां की मौत हो गई। पिता ने अदालत में दलील दी थी कि उनकी बेटी पागल है। उसे इलाज की जरुरत है। वह बेटी को अपने साथ रखना चाहता था। लेकिन अदालत ने उसकी दलीलों को अनसुना कर दिया। सजा पर 28 अक्टूबर को फैसला होगा।

पहले तवे से किया हमला

यह पूरा मामला मार्च 2020 का है। ओहियो के एक्रोन में स्कडर एवेन्यू में रहने वाली सिडनी पॉवेल उस वक्त 19 साल की थी। सिडनी की अपनी मां ब्रेंडा से किसी बात को लेकर बहस हुई। इसी बीच सिडनी ने उन पर तवे से हमला कर दिया। फिर चाकू से हमला कर उनकी जान ले ली। 50 वर्षीय ब्रेंडा को क्लीवलैंड क्लिनिक अक्रोन जनरल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

28 अक्टूबर को होगा सजा पर फैसला

पुलिस ने इस केस की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। वहीं, पॉवेल ने खुद को विक्षिप्त बताते हुए दोषी न होने की याचिका दायर की थी। जूरी द्वारा नौ घंटे से अधिक समय तक विचार-विमर्श करने के बाद उसे दोषी पाया गया। जब उसे दोषी ठहराया गया तो वह रोने लगी। वह समिट काउंटी कॉमन प्लीज कोर्ट से जमानत पर थी। उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उसकी सजा पर 28 अक्टूबर को फैसला होगा। अदालत तय करेगी कि पॉवेल अपनी सजा जेल में काटेगी या मेंटल हॉस्पिटल भेजी जाएगी। [caption id="attachment_350956" align="alignnone" ] Crime News[/caption]

पिता ने दी ये दलील

प्री-ट्रायल के दौरान पॉवेल के पिता स्टीफन ने अभियोजकों से अपनी बेटी के खिलाफ हत्या के आरोपों को आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने तर्क देते हुए कि वह अपने परिवार को एक साथ रखने की कोशिश करना चाहते थे।

यूनिवर्सिटी कर दिया था सस्पेंड

सिडनी पॉवेल माउंट यूनियन यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा है। उसे खराब ग्रेड के कारण दिसंबर 2019 में यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया गया था। इससे वह तनाव में रहती थी। उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था।

सिज़ोफ्रेनिया से ग्रसित है लड़की

पॉवेल के खिलाफ मुकदमा तीन सप्ताह तक चला। पहले अभियोजकों ने ब्रेंडा की हत्या के सबूत पेश किए, और दूसरे हिस्से के दौरान कई विशेषज्ञों ने गवाही दी कि क्या पॉवेल पागल थी जब उसने अपनी मां की हत्या की थी। बचाव वकील ने तर्क दिया कि पॉवेल अज्ञात सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और हत्या के समय उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। अदालत की गवाही के अनुसार, डॉ. जेम्स रियरडन ने 2021 ने उसका इलाज किया था। हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि सिज़ोफ्रेनिया वाले लोगों के लिए हिंसक व्यवहार करना दुर्लभ है। यह भी पढ़ें: रोमांस करते वक्त पत्नी के मुंह से निकला देवर का नाम, मच गया हंगामा, जानिए पूरी सच्चाई?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.