---विज्ञापन---

नेवी अफसर पति को मारने के लिए कॉफी में मिला रही थी ब्लीचिंग पाउडर, ऐसे खुला पत्नी का खतरनाक राज

US Coffee Crime: अमेरिका में एक महिला के खौफनाक प्लान का खुलासा हुआ है। मामला एरिजोना का है। यहां रहने वाली 34 साल की एक महिला अपने पति को मारने के लिए कॉफी में ब्लीच मिलाकर दे रही थी। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी यह काम कई महीनों से कर रही थी। लेकिन पति […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 7, 2023 17:54
Share :
US Coffee Crime, Arizona, US Air Force
US Woman Arrested

US Coffee Crime: अमेरिका में एक महिला के खौफनाक प्लान का खुलासा हुआ है। मामला एरिजोना का है। यहां रहने वाली 34 साल की एक महिला अपने पति को मारने के लिए कॉफी में ब्लीच मिलाकर दे रही थी। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी यह काम कई महीनों से कर रही थी। लेकिन पति को शक हो गया। उसने घर में सीसीटीवी लगा दिए। जब सच्चाई सामने आई तो पति की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। अब महिला को अदालत ने दोषी ठहराया है।

एयरफोर्स में तैनात है पति

रिपोर्ट के अनुसार, रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती जर्मनी में है। वे वहां अपनी पत्नी मेलोडी फेलिकानो के साथ रहते थे। उनका एक बच्चा भी है। मार्च में उन्हें अपनी कॉफी का स्वाद ठीक नहीं लगा। यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा। एक दिन उन्हें शक हुआ तो कॉफी पॉट की पूल टेस्ट स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर जांच की। इस दौरान उन्हें क्लोरीन की मात्रा ज्यादा मिली।

---विज्ञापन---

जॉनसन कॉपी पीने का किया नाटक

जॉनसन ने कॉफी पीना जारी रखने का नाटक किया, ताकि वह पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से पहले डेविस मोनथन एयर फोर्स बेस पर लौटने तक इंतजार कर सकें।

US Coffee Crime, Arizona, US Air Force

Coffee Crime

हिडेन कैमरे से खुली करतूत

जॉनसन ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए घर में कई हिडेन कैमरे लगाए। फुटेज में मेलोडी कॉफी मेकर में एक अजीब सा पाउडर डालते हुए दिखी। ऐसा वह हर दिन कर रही थी। इसके बाद जॉनसन ने पुलिस को फुटेज सौंप दिया।

---विज्ञापन---

इंश्योरेंस के पैसे हड़पना चाहती थी पत्नी

जॉनसन ने बताया कि उनकी पत्नी इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए उन्हें मारना चाहती थी। इसीलिए वह यह सबकुछ कर रही थी। अभियोजकों ने न्यायाधीश को आश्वस्त किया कि उसने हाल ही में फिलीपींस में परिवार के पास एक घर खरीदा है, जिसके कारण आरोपी को 250,000 डॉलर के मुचलके पर पिमा काउंटी जेल में रखा गया है। मेलोडी जॉनसन ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान खुद को बेगुनाह बताया है। उसकी अगली अदालत में उपस्थिति 6 सितंबर को निर्धारित है।

यह भी पढ़ें: क्या गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने वाली है केंद्र सरकार? जानें मंत्री ने संसद में क्या दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 07, 2023 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें