TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Boris Johnson: ‘बस कुछ हफ्ते और…’, ब्रिटेन के पूर्व PM को पत्नी कैरी ने दी ‘खुशखबरी’; 58 की उम्र में 8वीं बार पिता बनेंगे बोरिस जॉनसन

Boris Johnson: ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 58 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी कैरी ने इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर किया है। उन्होंने कहा कि बस कुछ हफ्तों का इंतजार है। कैरी आठ महीने की गर्भवती हैं। आने वाले बच्चा कैरी-बोरिस का तीसरा बच्चा होगा। उनकी पिछली […]

Boris Johnson

Boris Johnson: ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 58 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी कैरी ने इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर किया है। उन्होंने कहा कि बस कुछ हफ्तों का इंतजार है। कैरी आठ महीने की गर्भवती हैं। आने वाले बच्चा कैरी-बोरिस का तीसरा बच्चा होगा। उनकी पिछली शादी से उनके 4 बच्चे हैं।

---विज्ञापन---

दोनों बच्चों का हाथ पकड़े हुए तस्वीर की पोस्ट

कैरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोनों बच्चों का हाथ पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि टीम का नया सदस्य बस कुछ ही हफ्तों में आ रहा है। पिछले 8 महीनों में मैंने काफी थकान महसूस की है, लेकिन हम इस छोटे से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते। विल्फ फिर से बड़ा भाई बनने को लेकर बहुत उत्साहित है और इसके बारे में लगातार बात कर रहा है। रोमी को भी पता है। विल्फ्रेड का जन्म अप्रैल 2020 में और रोमी का जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था।

---विज्ञापन---

मीडिया सलाहकार हैं कैरी

35 साल की कैरी एक ब्रिटिश मीडिया सलाहकार हैं और कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक मीडिया अधिकारी के रूप में काम करती हैं। वह महासागर संरक्षण चैरिटी ओशियाना की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। बोरिस जॉनसन की कैरी के साथ तीसरी शादी है।

यह भी पढ़ेंRussia bans Barack Obama: अमेरिका पर भड़का रूस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 नागरिकों पर लगाया बैन, जानें क्यों?


Topics:

---विज्ञापन---