TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

UNGA President India Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का भारत दौरा, विदेश मंत्री जयशंकर से कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

UNGA President India Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष सिसाबा कोरोसी आज भारत आएंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान, कोरोसी आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। कोरोसी ने […]

UNGA President India Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष सिसाबा कोरोसी आज भारत आएंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान, कोरोसी आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। कोरोसी ने अपने UNGA प्रेसीडेंसी के लिए पांच प्राथमिकताओं को बताया है। 1- संयुक्त राष्ट्र चार्टर के बुनियादी सिद्धांतों पर दृढ़ रहना, 2- धारणीयता परिवर्तन में महत्वपूर्ण और मापने योग्य प्रगति करना, 3- एकीकृत, प्रणालीगत समाधानों का लक्ष्य, 4- निर्णय लेने में विज्ञान की भूमिका बढ़ाना और 5- दुनिया के सामने आने वाले संकटों के नए अध्यायों को बेहतर ढंग से सहन करने के लिए एकजुटता बढ़ाना। और पढ़िए –Khalistan Supporters Attack: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, देखें VIDEO पिछले साल सितंबर में कोरोसी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से यह किसी भी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा (UNGA President India Visit) होगी। कोरोसी नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे।

भारत के G20 प्रसीडेंसी टीम से भी कोरोसी करेंगे बातचीत

जल प्रबंधन में भारत की विशेषज्ञता और एसडीजी में अनुभव में कोरोसी की गहरी रुचि को देखते हुए, वह नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और भारत की जी20 प्रेसीडेंसी टीम के साथ भी बातचीत करेंगे ताकि भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ाया जा सके। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 30 जनवरी को कोरोसी विश्व मामलों की भारतीय परिषद (ICWA) में अपनी प्रेसीडेंसी थीम 'संयुक्त राष्ट्र में एकजुटता, स्थिरता और विज्ञान के माध्यम से समाधान' पर भाषण देंगे। इसके अलावा कोरोसी नई दिल्ली में आज 'बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी' भी देखेंगे और शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। और पढ़िए –Earthquake News: पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.3 तीव्रता, ताजिकिस्तान था केंद्र

31 जनवरी को बेंगलुरु जाएंगे कोरोसी

कोरोसी 31 जनवरी को बेंगलुरु भी जाएंगे जहां वे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत और IISC के नेतृत्व वाली जल संरक्षण परियोजना के बारे में भी जानेंगे। जानकारी के मुताबिक, कोरोसी के आगमन पर कर्नाटक के राज्यपाल उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.