---विज्ञापन---

यूनेस्को ने यूक्रेन के दो प्रसिद्ध शहरो को लेकर किया बड़ा फैसला, वर्ल्ड हैरिटेज की ‘डैंजरस सूची’ में रखा

UNESCO : संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन ”यूनेस्को’ ने शुक्रवार को यूक्रेन के शहर कीव और ल्वीव में वर्ल्ड हैरिटेज स्थलों को ‘डैंजरस सूची’ में रखा है। संगठन का कहना है, यह फैसला रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गये हमले के बाद किया गया है। यूनेस्को की वार्षिक बैठक में लिया गया अहम फैसला […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 23, 2024 22:52
Share :

UNESCO : संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन ”यूनेस्को’ ने शुक्रवार को यूक्रेन के शहर कीव और ल्वीव में वर्ल्ड हैरिटेज स्थलों को ‘डैंजरस सूची’ में रखा है। संगठन का कहना है, यह फैसला रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गये हमले के बाद किया गया है।

यूनेस्को की वार्षिक बैठक में लिया गया अहम फैसला

बता दें कि यह निर्णय रियाद में यूनेस्को कमेटी की वार्षिक बैठक में लिया गया, इसे सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। एक बयान में कमेटी ने कहा, इस कदम के बाद यूक्रेन के लिए विश्व से आपातकालीन स्थिति से निपटने और आर्थिक मदद के लिए द्वार खुल जाएंगे।

---विज्ञापन---

यूनेस्को की लिस्ट में कीव के दो ऐतिहासिक शहरों का जिक्र 

यूनेस्को के मुताबिक, लिस्ट में यूक्रेन के कीव के सेंट सोफिया कैथेड्रल और कीव-पेचेर्स्क लावरा मठ स्थल की मध्यकालीन इमारतों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सेंट सोफिया कैथेड्रल, कीव का 11 वीं शताब्दी का प्रसिद्ध शहर है।

रूस के आक्रामक रुख के कारण लिया फैसला 

यूनेस्को ने कहा कि उसने कीव के सेंट सोफिया कैथेड्रल और शहर के कीव-पेचेर्स्क लावरा मठ स्थल की मध्ययुगीन इमारतों को “रूस के आक्रामक रुख के विनाश के खतरे के कारण” सूची में जोड़ा है।

---विज्ञापन---

(Clonazepam)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 16, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें